Bollywood Actress Rani Mukerji : 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी केवल दिखने में ही नहीं बल्कि आवाज में भी काफी खूबसूरती रखती हैं. यूं तो इनके बारे में आपने काफी सुना होगा लेकिन आज हम आपको रानी मुखर्जी ( rani mukerji ) के बारे में एक ऐसी घटना बताएंगे जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल यह बात रानी मुखर्जी की मां ( rani mukerji mother interview ) ने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी. उन्होंने उस वक्त का जिक्र किया था जब रानी मुखर्जी पैदा हुई थी. आज हम आपको भी बताते हैं कि क्या था पूरा वाक्या,
क्यूँ डरी रानी मुखर्जी की मां
जब रानी मुखर्जी पैदा होने को थी तब उस दिन उनकी मां ( rani mukerji mother ) हॉस्पिटल में एडमिट थीं. जब उनकी मां की डिलीवरी हुई उसके बाद का सीन देखने लायक था. रानी की मां को लगा कि उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा के लिए खो दिया.
उन्हें अपनी बेटी कहीं भी आसपास नहीं दिखाई दे रही थी. हॉस्पिटल में उन्होंने हल्ला मचा दिया कि “मुझे नहीं पता मेरी बेटी को कहीं से भी वापस लाओ” जब इंटरव्यूअर ने उनसे पूछा कि रानी मुखर्जी ( rani mukerji interview ) गई कहां थी, तब उनकी मां ने बताया कि वह पंजाबी फैमिली के साथ एक्सचेंज हो चुकी थी.
मिलते ही खुशी हुई दोगुनी
दरअसल वह जिस अस्पताल में एडमिट थी, उसी अस्पताल में एक पंजाबी फैमिली भी आई थी. रानी की मां और उस पंजाबी फैमिली की बहू की डिलीवरी एक के बाद एक हुई थी. नर्स को पूरी डिटेल पता ना होने के कारण उन्होंने रानी को पंजाबी फैमिली को सौंप दिया और पंजाबी फैमिली का बच्चा रानी की मां के पास आ गया.
जैसे ही रानी मुखर्जी की मां ने बच्चे को देखा वह हैरान रह गयीं. उन्होंने कहा ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि मेरे बच्चे की आंखें भूरी थी. जब बच्चा हुआ था तो मैंने उसकी आंखों का रंग पूछा था, उसकी आंखें भूरी थी. यह मेरा बच्चा नहीं है. रानी की माँ अस्पताल में ही रोने लगी और कहने लगीं कि किसी भी तरीके से मेरा बच्चा वापस लाओ. तब एक नर्स ने एक पंजाबी फैमिली से उनका बच्चा वापस लिया.
आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा ( rani mukerji married with aditya chopra ) के साथ सात फेरे लिए थे लेकिन आपको यह भी बता दें कि आदित्य चोपड़ा और रानी की बेटी दोनों ही लाइमलाइट में रहना बिल्कुल पसंद नहीं करते है. बात अगर रानी मुखर्जी के करियर ( rani mukerji career ) की करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को काफी हिट फिल्में ( rani mukerji hit film ) दी हैं. उनकी फिल्म “बंटी और बबली” और “मर्दानी” दोनों ही ब्लॉकबस्टर फिल्म थीं.
Read More :
सुम्बुल तौकीर खान ने मारी बाजी, बिग बॉस 16 से पहुंची सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर