रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के रिश्ते में पड़ी दरार, साथ दिखे करण जोहर

Muskan Baslas
4 Min Read

Rani Mukerji Upcoming Film : हाल ही में रानी मुखर्जी और करण जौहर ( rani mukerji with karan johar ) दोनों एक साथ नजर आए. प्पैपराजी ने उन्हें एक प्रोडक्शन हाउस के बाहर स्पॉट किया था. इतना ही नहीं रानी मुखर्जी के साथ प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी भी थे. खबरों के मुताबिक रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म का नाम ( rani mukerji upcoming film)  मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे है. यह कहानी एक सच्ची घटना पर बेस्ड है. हालांकि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और दर्शकों को यह ट्रेलर काफी पसंद भी आया है. आपको बता दें यह फिल्म सागरिका भट्टाचार्य ( sagrika bhattacharya ) नाम की महिला की जिंदगी से प्रेरणा लेती है. हालांकि रानी मुखर्जी ने यह बात बताई थी कि वह अभी तक सागरिका से नहीं मिल पाई हैं.

Rani-Mukerji-upcoming film

रानी मुखर्जी ने अपनी मां से ली प्रेरणा

एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ( rani mukerji interview ) ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी मां से प्रेरणा ली थी. उन्होंने इस फिल्म का हर किरदार निभाते समय यह सोचा कि इस समय उनकी मां होती तो किस तरीके से सब कुछ संभालती.

Rani-Mukerji-upcoming film

हालांकि रानी मुखर्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ ( rani mukerji personal life )  को लेकर एक बात भी कही कि वह कभी अपनी बेटी आदिरा से दूर नहीं रहीं लेकिन इस फिल्म की शूटिंग की वजह से उन्हें अपनी बेटी से काफी दूर जाना पड़ा है. हालांकि रानी मुखर्जी ने काफी समय से कोई फिल्म नहीं की है. उनका कहना था कि उन्हें हमेशा से अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार था.

Rani-Mukerji-upcoming film

किसी भी प्रोडक्शन हाउस के साथ करेंगी काम

एक इंटरव्यू में जब रानी मुखर्जी से पूछा गया कि वह किस प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना पसंद करेंगी तब उन्होंने जवाब दिया कि वह किसी भी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने को तैयार है लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट बेहतर होनी चाहिए.

Rani-Mukerji-interview

रानी का फिर से यही कहना था कि उनके पति ( rani mukerji blame aditya chopra ) जब अलग-अलग ऐक्ट्रिस को लेकर काम कर सकते हैं तो वह अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस के साथ एक्सपेरिमेंट क्यों नहीं कर सकतीं.

Rani-Mukerji-interview

आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा रानी मुखर्जी को काफी सपोर्ट करते हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए रानी को गले लगाकर बधाइयां भी दीं हैं. यहां तक कि निखिल आडवाणी ने यह भी बताया है कि नॉर्वे की ओर से उन्हें कॉल आया है जिसमें नॉर्वे के ने यहां तक कह दिया कि आप सूट हमारे यहां पर कर लीजिए. फिलहाल देखना यह है कि रानी मुखर्जी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है.

Read More : 

Oscar Award 2023 : RRR फिल्म का नाटू नाटू सॉन्ग हुआ बेस्ट कैटेगरी में शामिल, फैंस बोले – हमेशा से था इस घड़ी का इंतजार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *