बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ‘बबली गर्ल’ के नाम से अपनी पहचान रखने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी काफी दिनों से लाइम लाइट से दूर हैं। रानी मुखर्जी बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है जो की अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखना पसंद करती हैं इसलिए रानी सोशल मीडिया से भी खुद को कोसों दूर रखती है। यही वजह से रानी मुखर्जी की लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस को बहुत कम ही मिल पाते हैं।
बता दे की अभी हाल ही में रानी मुखर्जी को सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर पैपराजी ने स्पॉट किया और इस दौरान रानी मुखर्जी ने मीडिया के सामने अलग अलग अंदाज में पोज दिए। वही, अब सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी की तस्वीरें और वीडियोस काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और इन तस्वीरों में रानी मुखर्जी देसी अंदाज में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है।
जैसा की हम सभी जानते है की रानी मुखर्जी मीडिया के सामने बहुत कम ही आती है। रानी मुखर्जी को आखिरी बार करण जौहर (Karan Johar) के बर्थडे पार्टी में देखा गया था। अब, हाल ही में एक्ट्रेस यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘शमशेरा’ के लिए बप्पा के दरबार पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कलर के शरारा सूट और पिंक दुप्पट्टा में नजर आईं।
रानी मुखर्जी की यह तस्वीरें सामने आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद एक्ट्रेस दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं क्योकि इन तस्वीरों में रानी मुखर्जी अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही है। हालांकि रानी मुखर्जी ने इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की इसलिए रानी मुखर्जी की प्रेगनेंसी की खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
View this post on Instagram
रानी मुखर्जी का वर्कफ़्रंट
आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा संग साल 2014 में शादी रचाई है और इस कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम आदिरा है। बता दे की यह आदित्य की दूसरी शादी थी… आदित्य चोपड़ा ने साल 2000 में पायल खन्ना से शादी की थी और दोनों ने शादी के 9 साल बाद यानी 2009 में तलाक ले लिया था।
वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में देखा गया था। इस फिल्म में सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी लीड रोल में थे। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट में फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वेर्सेज नोर्वे’ शामिल है हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी अभी कोई खास खबर सामने नहीं आई है।