रतन टाटा हुए भावुक शेयर की 78 साल पुरानी फोटो, कहा- “वो खुशी के दिन थे….” दिल छू लेगा कैप्शन

Ranjana Pandey
3 Min Read

भारत दिग्गज कारोबारी रतन नवल टाटा की पहचान आज देश विदेश में एक बिजनेसमैन के तौर पर है। रतन टाटा कारोबार जगत का सफलता चेहरा माने जाते हैं। इनके सामने हर कोई झुक जाता है। रतन टाटा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके सुर्खियों में बने रहने की वजह कई बार उनके पोस्ट या चैरिटी के काम होते हैं। रतन टाटा इस उम्र में भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर लोग काफी अचंभित रह गए। यह 78 साल पुरानी तस्वीर बेहद खास है और इसके खास होने की वजह यह है कि रतन टाटा अपने छोटे भाई जिमी नवल टाटा के साथ इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं।

 

1945 की यह तस्वीर उस वक्त ली गई थी जब दोनों ही नाबालिग थे। बस जब से यह तस्वीर सोशल मीडिया में श्श्श एयर की गई है तब से लोगों के मन में रतन टाटा के भाई जिमी टाटा के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। आखिर जिमी टाटा कौन है? कहा रहते है? क्या करते हैं? ऐसे कई सवाल हैं जिनके उत्तर आज हम यहाँ देने वाले हैं। जी हाँ, रतन टाटा के छोटे भाई जिम्मी टाटा एक सादगी भरा जीवन व्यतीत करते हैं। वह एक छोटे से कमरे में रहते हैं। रतन टाटा की कुल संपत्ति 3500 करोड़ रुपए की आंकी गई है। स्क वह देश के चुनिंदा अमीरों में से एक है। लेकिन उनके छोटे भाई आज भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं।

जिमी टाटा रतन टाटा से 2 साल छोटे हैं। उनकी उम्र 82 बरस की है वह एक टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं। नवल टाटा ने जिमी को विज्ञापन विरासत में दी। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि नवल टाटा खुद टाटा परिवार के सदस्य नहीं थे। उन्होंने जमशेद जी टाटा ने गोद लिया था। मुंबई के कोलाबा में हैम्पटन कोट की छठवीं मंजिल पर दो कमरे के घर में रहते है जिमी नवल टाटा। जिमी टाटा ने टाटा की कई कंपनियों में काम भी किया है और 90 के दशक में वह रिटायरमेंट ले चूके हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने एक आम आदमी की तरह अपनी जिंदगी व्यतीत करनी शुरू कर दी। दोनों भाइयों में एक बात सामान रही वह था उन दोनों का ही अविवाहित रहना।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *