अब राशनकार्ड धारको को मुफ्त में मिलेंगे 3 सिलेंडर, लाभ उठाने के लिए बस करना होगा ये काम

Shilpi Soni
3 Min Read

गैस सिलेंडर की कीमतों में बीते कुछ समय में काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है। इससे आम जनता की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है, पर इस बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए अच्छी खबर है। क्या आप भी साल भर में 3 फ्री गैस सिलेंडर का लाभ उठाना चाहते हैं? अगर हां, तो हम आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आये है। बस आप कुछ नियम और शर्तों को पूरा करके साल में 3 फ्री रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं।

दरअसल, सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की मदद करने के लिए ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जैसा की हम सभी जानते है की सरकार पहले से ही गरीब परिवारों को फ्री राशन जैसी सुविधा देती आई है और अब सरकार द्वारा फ्री सिलेंडर भी ऐसे परिवारों को देने की योजना बनाई जा रही है। आइए जानते हैं आप कैसे फायदा उठा सकते हैं…

अगर ,आपके पास भी अंत्योदय कार्ड  हैं तो आप फ्री सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ”राशन कार्डधारक को सालाना तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।” बता दे की सरकार ने मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए कुछ नए नियम भी जोड़ दिये हैं। इन नियमों के पालन के बाद ही लोगों को मुफ्त सिलेंडर मिल पाएंगे।

हर साल 3 LPG सिलेंडर मुफ्त पाने की पात्रता

  • लाभार्थी का उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है।
  • साथ ही पात्र लाभार्थी अंत्योदय राशन कार्ड धारक होना चाहिए।
  • अंअंत्योदय राशन कार्ड धारकों का गैस कनेक्शन कार्ड से लिंक होना जरूरी है।

जानकारी के लिए बता दे की यदि आप उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अंत्योदय कार्ड को इस महीने (जुलाई) तक अपने गैस कनेक्शन से जोड़ना होगा। अगर, आप दोनों को लिंक नहीं कराते हैं तो आप सरकार की मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना से वंचित रह जाएंगे।

मालूम हो की उत्तराखंड सरकार ने योजना से जुड़े सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिए हैं। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने अंत्योदय उपभोक्ता की जिलेवार सूची तैयार कर स्थानीय गैस एजेंसियों को भी भेज दी है।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *