500 रुपये के नए नोटों में हो रहे हैं महत्वपूर्ण बदलाव, जान ले नहीं तो हो सकता हैं भरी नुकसान

Ranjana Pandey
2 Min Read

रिजर्व बैंक द्वारा महात्मा गांधी श्रृंखला में 500 रुपये के नए नोट जल्द ही जारी किए जाएंगे, RBI ने घोषणा की। वर्तमान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर के साथ, नए नोट पिछले 200 रुपये और 500 रुपये के नोटों के समान होंगे। आरबीआई ने आगे कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा जारी इन मूल्यवर्ग के पुराने नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

 

दरअसल अभी तक चलन में जो 200 और 500 रुपये के नोट हैं, उसमें पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं. जबकि अब आने वाले इन नए नोटों में मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) के हस्ताक्षर होंगे. 200 और 500 रुपये के नए नोट जारी करने को लेकर खुद आरबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट भी चलते रहेंगे.
नए नोटों को लेकर RBI ने एक और खास जानकारी दी है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि नए नोटों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बल्कि इनकी डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज में जारी पूर्व सभी नोटों की तरह ही होगी. इससे पहले रिजर्व बैंक की ओर से हाल ही में 50 और 100 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. इन दोनों नोटों पर मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं. नोटबंदी के बाद से आरबीआई (RBI) की ओर से 10 रुपये के नए नोट लेकर 2000 रुपये तक के नोट जारी किए गए हैं. जिसमें 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 रुपये के नोट हैं. गौरतलब है कि नोटबंदी में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य करार दिया गया था.
TAGGED:
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *