RBI Norms For Unsecured Loan भारत रिजर्व बैंक ने पर्सोनल और क्रेडिट कार्ड लोन लेने के नियम को और सख्त कर दिया है। अकसर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सोनल लोन या क्रेडिट कार्ड लोन का सहारा लेते है। भारतीय बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां से पर्सनल और क्रेडिट कार्ड जैसे लोन में अनसिक्योर्ड लोन जारी किया है।
RBI ने सख्त किए रूल
भारतीय रिजर्व बैंक से बीते गुरवार को कुछ कंपनियों को लेकर अनसिक्योर्ड लोन पोर्टफोलियो जारी किया है। इस लोन में अलग से पूजी रखने की जरुरत हो गयी यह पूंजी पहले 25 फीसदी से ज्यादा होगी यह पर पहले 100 फीसदी पूंजी रखी जाती थी। अब बैंकिंग और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी को 125 % कैपिटल अलग से रखना होगा। आप माना लायो की अगर आपका 5 लाख का लोन है तो आपको 5 लाख रुपए अलग से रखना होगा।
ज्यादा पैसा रखना होगा बैंक में
अब बैंक को 25% ज्यादा जनि की 6 लाख 25000 रुपए ज्यादा बैंक में रखना होगा। उसी तरह क्रडिट कार्ड पर 125 फीसदी कर दिया है जो की पहले 100 फीसदी था। इस का यह मतलब है की अगर आप बैंक से लोन लेते हो तो आपको अपने पास ज्यादा से ज्यादा पैसा रकना होगा। अगर बैंक के बयाज की बात करे तो बैंक 10 फीसदी से लेकर 30 फीसदी तक का बयाज लेती है। वही एक्सपर्ट का कहना है की इस तरह से बबैंको की पूंजी में 0.6 % की कमी आ सकती है।
बाकि लोन्स पर कितना होगा असर
रिजर्व बैंक ने कहा की ऐसे करने से एजुकेशन वेह्कल और होम लोन पर इस का कोई असर नहीं होगा। इस बात से बाकि के लोन पर कोई असर नहीं पड़े गए। RBI ने कहा की यह सब अगले साल से शुरू किया जाए गए। इसके इलावा RBI ने कहा की इस से हो रही धोखा धड़ी के मामले में कमी अये गयी। लोग फैक कंपनी से बचे गए।
अमूमन लोन दो तरह के सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन होते हैं। RBI ने कहा की इसका असर सिर्फ सिक्योर्ड पर ही होगा।