Reena Roy : आज रीना रॉय 66 वर्ष की उम्र की हो चुकी हैं लेकिन रीना के बारे में एक बात आज भी कही जाती है. फिल्मी दुनिया में उन्होंने भले ही मुकाम हासिल कर लिया हो लेकिन पर्सनल जिंदगी में वह काफी अकेली रह गई थीं. उन्हें अपनी जिंदगी में ना तो पिता का प्यार मिल पाया और ना ही उन्हें किसी प्रेमी या पति की मोहब्बत मिल पाई. रीना ( Reena Roy ) जब बहुत छोटी थीं तभी उनके माता-पिता एक दूसरे से अलग हो चुके थे. रीना की मां का नाम शारदा ( Sharda Roy ) था और पिता का नाम शाकिर अली ( Shakir Ali ) था. शारदा और शाकिर के 4 बच्चे थे जिसमें एक बच्ची का नाम सायरा अली था. आपको बता दें कि सायरा अली और कोई नहीं बल्कि रीना रॉय ही थीं. माता-पिता के अलग होने के बाद उनकी मां ने उनका नाम बदलकर रूपा राय ( Roopa Roy ) रख दिया था.
लेकिन जैसे ही रूपा रोय बनकर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तब उन्होंने अपना नाम बदलकर रीना रॉय लिख दिया. इस तरह सारा अली का सफर रुपा रॉय से होते हुए रीना रॉय पर आकर खत्म हुआ. रीना रॉय की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए बॉलीवुड में आने से पहले वह एक क्लब डांसर ( Club Dancer Reena Roy ) थी. एक बार जब वह डांस कर रही थी तब मशहूर फिल्मकार बीआर ( filmmaker B.R.Chopra ) की नजर उन पर पड़ी. उस समय रीना रॉय ( Reena Roy ) देखने में काफी खूबसूरत थीं. रीना की एंट्री बीआर को भा गई और उन्होंने रीना रॉय को फिल्म ऑफर की. धीरे-धीरे फिल्में हिट जाने लगी और एक दिन उनकी मुलाकात शत्रुघ्न सिन्हा ( Shatrughn Sinha ) से हुई. फिल्म कालीचरण में दोनों को स्टारकास्ट चुना गया. इस फिल्म में एक्टिंग करते-करते दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ गई. नजदीकियों के चलते उनके अफेयर की खबर भी आने लगीं.
कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा का रीना रॉय के साथ अफेयर करीब 7 साल तक चला था. लेकिन हुआ कुछ नहीं. फिर कुछ यूं हुआ कि अचानक से सत्रुघन ने पूनम ( Shatrughn Sinha Married With Pooonam ) से शादी रचाई. इतनी दूरियां आ जाने के बाद रीना काफी अकेली हो गई थी. उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान ( Pakistani Cricketer Mohsin Khan ) से ब्याह रचा लिया और हमेशा के लिए पाकिस्तान चली गयीं. शादी के कुछ ही सालों बाद हंसी खुशी जिंदगी काट ही रही थी कि उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने जन्नत रखा था. लेकिन किसी कारणवश रीना और मोहसिन का रिश्ता नहीं चल पाया और उन्होंने तलाक ले लिया. असफल शादी के बाद भी वह कैरियर में भी असफल होने लगी. उन्होंने वापसी करने की कोशिश भी की थी लेकिन फिर भी वह सफल नहीं हो पाई. आज भी रीना रॉय बॉलीवुड से दूरी बनाकर रखी हुई हैं.
Read More :
भारत के सबसे बड़े कारोबारी की बेटी बनी दुल्हन, शादी का कुल खर्चा था 500 करोड़