बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने का रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरु हो चुका है।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस पर ऐलान किया था कि देश में 15 से 18 साल के सभी बच्चों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन 3 जनवरी से लगाई जाएगी।
बच्चों को लगेगी सिर्फ कोवैक्सीन की डोज
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जानकारी दी है कि 15-18 आयु वर्ग को भारत बायोटेक कंपनी की ‘कोवैक्सिन’ खुराक दी जाएगी। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘कोवैक्सिन’ के डोज भेजे जा चुके हैं।
कोविन पर रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि “बच्चे सुरक्षित हैं, तो देश का भविष्य सुरक्षित है! नए साल के अवसर पर, 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के #COVID19 टीकाकरण के लिए COWIN पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। परिवारों से अनुरोध है कि पात्र बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सभी संभावित लाभार्थी बच्चों को 1 जनवरी, 2022 से Co-WIN पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा 3 जनवरी 2022 से सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि साल 2007 या उससे पहले पैदा हुए बच्चों को ही फिलहाल कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। यह टीका 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं लगाया जाएगा।
– बच्चों के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए पहले Co-WIN ऐप पर लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर से लॉग इन करना अनिवार्य होगा।
– वैक्सीन बुक करने के लिए बच्चे की फोटो आईडी भी देनी होगी। इसके बाद स्लॉट बुक होंगे।
– अगर छोटे बच्चों के पास वोटर आईडी जैसे दस्तावेज नहीं हैं तो आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा स्कूल आईडी कार्ड से भी वैक्सीन स्लॉट बुक हो रहे हैं।
– ऐसे बच्चे जिनके पास मोबाइल नहीं है वे माता-पिता के मोबाइल नंबर से पंजीकरण करा सकेंगे। नियम के मुताबिक एक मोबाइल से 4 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।
वैक्सीन लगाने के बाद इन प्रोटोकॉल का करें पालन
केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि 15-18 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। टीकाकरण के प्रभाव को देखने के लिए जिसने भी वैक्सीन की डोज लगाई है उसे टीकाकरण के बाद आधे घंटे ऑब्जर्वेशन में रहना होगा। वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन के बाद ही लगाई जाएगी।