फैमिली के साथ कभी नहीं देखना रेखा की यह फिल्में, जाने आज तक क्यों नहीं हो पाई है रिलीज?

Durga Pratap
3 Min Read

Rekha Ji : बॉलीवुड इंडस्ट्री में रेखा जी काफी मशहूर हैं और उन्होंने कई सारी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है. लोगों ने रेखा जी की एक्टिंग को काफी पसंद किया है.

लेकिन उन्होंने अपने करियर के गिरते हुए पड़ाव में एक ऐसी फिल्म में भी काम कर लिया, जिसे देखकर जनता उन्हें बुरा भला कहने लगी है. आइए जानते हैं उस फिल्म के बारे मेंआप परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा जी की इस फिल्म का नाम ‘कामसूत्र’ है. फिल्म की कहानी से लेकर इस में दिए गए ज्यादातर सीन्स काफी बोल्ड और उत्तेजक है. इसलिए आप इस फिल्म को परिवार के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में ऐसी कोई फिल्म बनाना किसी खतरे से खाली नहीं था. इस फिल्म को रिलीज होने के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और रेखा जी को भी ट्रोल किया गया. शायद इसीलिए इस फिल्म को बड़े पैमाने पर भारत में रिलीज नहीं किया गया था. इस फिल्म में इंदिरा वर्मा ने माया और सरिता चौधरी ने राजकुमारी तारा का रोल निभाया था. इस फिल्म में रेखा जी, अविजित दत्त, अमन तिलक राम, हरीश पटेल और जोया अख्तर मुख्य भूमिका में थे.

यह फिल्म ऑथर वाजिदा तबस्सुम की कहानी उतरन से मिली जुली है. रेखा जी की ये पहली इंग्लिश फिल्म थी. इस फिल्म के बारे में ऐसे अंदाजे लगाए जा रहे थे कि रेखा जी ने जरूर इस फिल्म में कोई बोल्ड सीन दिए होंगे.फिल्म के बारे में यह भी बताया जाता है कि इसका निर्माण नकली टाइटल तारा एंड माया के नाम से हुआ है. अगर इंडियन अथॉरिटी को इस फिल्म का असली नाम पता चल गया तो वे इस फिल्म की शूटिंग कभी पूरी नहीं होने देंगे.

इस फिल्म में भरपूर बोल्ड सीन दिए गए थे, इसलिए यह कमाई के मामले में तो सफल रही. लेकिन इसे फिल्म समीक्षकों ने काफी सराहा था. इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय समारोह में दिखाया गया था. लेकिन इस फिल्म के बोल्ड सीन को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. इस फिल्म में रेखा जी ने रास देवी का किरदार निभाया जो कामसूत्र की टीचर रहती है.

कई लोगों ने इस बात पर भी सवाल खड़े किए की रेखा जी जैसी बड़ी अभिनेत्री में इस तरह का रोल कैसे स्वीकार कर लिया? लेकिन उन्हें यह रोल अदा करने की हिम्मत जुटाने पर तारीफ भी मिली थी.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *