आकाश अम्बानी का Jio के डायरेक्टर के तौर पर राजतिलक हुआ – अम्बानी परिवार की तीसरी पीढी के कंधे पर होगी देश की जिम्मेदारी

Shilpi Soni
4 Min Read

मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) हमेशा से अपनी अगली पीढ़ी यानी कि यंग जेनेरेशन को आगे बढ़ाने पर यकीन रखते हैं। अंबानी समय रहते अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंप देना चाहते हैं ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो। वे चाहते हैं कि पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद भाई अनिल अंबानी से हिस्सेदारी के बंटवारे को लेकर जो विवाद हुआ था, वैसा विवाद उनके बच्चों आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी के बीच न हो। यही वजह है कि उन्होंने अपने 30 साल के बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो (Reliance Jio) की पूरी जिम्मेदारी दे दी।

आज मंगलवार को मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पोस्ट से इस्तीफा दे दिया और उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी को अब जियो का चेयरमैन बना दिया गया। कॉर्पोरेट जगत ने इसे उत्तराधिकार सौंपने की पहली सीढ़ी बताया है। उनके मुताबिक, अंबानी धीरे-धीरे ईशा और अनंत को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंप देंगे।

अंबानी को है ‘अगली पीढ़ी पर पूरा भरोसा’

मुकेश और नीता अंबानी के बच्चे आकाश, ईशा और अनंत अंबानी पहले से ही RIL के टेलीकॉम, रिटेल और एनर्जी कारोबार में अच्छी तरह से शामिल हैं। बता दें कि ईशा और आकाश दोनों 24 साल की उम्र में रिलायंस जियो इन्फोकॉम और रिलायंस रिटेल वेंचर्स बोर्ड में निदेशक के रूप में शामिल हुए। कहा जाता है कि दोनों ने कई रिलायंस परियोजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं, 26 साल के अनंत को हाल ही में RRVL में डायरेक्टर के रूप में शामिल किया गया है। वह मई 2020 से जेपीएल के निदेशक हैं।

मुकेश अंबानी ने एक बार कहा था, “मुझे कोई संदेह नहीं है कि आकाश, ईशा और अनंत अगली पीढ़ी के लीडर्स के रूप में रिलायंस को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। मैं हर दिन रिलायंस के लिए उनके जुनून, प्रतिबद्धता और समर्पण को देख और महसूस करता हूं। मैं उनमें वही चिंगारी और कैपासिटी देखता हूं जो मेरे पिता के पास लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने और भारत के विकास में योगदान देने के लिए थी।”

मुकेश और अनिल अंबानी के बीच हुआ था बंटवारा

जुलाई 2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन बनाए गए और अनिल अंबानी मैनेजिंग डायरेक्टर बनाए गए। इसके दो साल बाद ही नवंबर 2004 में पहली बार मुकेश और अनिल अंबानी के बीच विवाद सामने आया और फिर जून 2005 में दोनों के बीच बंटवारा हुआ।

धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिला बेन ने कंपनी को दो हिस्सों में बांट कर दोनों बेटों को दे दिया। मुकेश अंबानी के हिस्से में पेट्रोकेमिकल के कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन पेट्रो केमिकल्स कॉर्प लिमिटेड, रिलायंस पेट्रोलियम, रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जैसी कंपनियां आईं। वहीं,  अनिल अंबानी  ने धीरूभाई अंबानी ग्रुप बनाया। इसमें आरकॉम, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेस जैसी कंपनियां थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *