सालों पहले टीवी पर एक शो आता था, जिसका नाम था ‘सोनपरी’। इस शो में तन्वी हेगड़े ने फ्रूटी का किरदार निभाया था, जोकि सोनपरी की फेवरेट थी।
250 से ज्यादा एपिसोड सामने आने के बाद इस शो को बंद कर दिया गया, लेकिन आप ये जानने के लिए तो बेकरार होंगे कि आखिर इन दिनों तन्वी कहां है और अब वह कैसी दिखती है? हम आपके लिए लेकर आए है तन्वी की लेटेस्ट तस्वीरें…
महज तीन साल की उम्र में शुरु किया था करियर
तन्नी ने छोटी सी उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मार ली थी। तन्वी को बचपन से ही एक्टिंग दुनिया लुभाने लगी थी।
असल जिंदगी में भी काफी क्यूट है तन्वी
तन्वी सोनपरी में तो काफी क्यूट नजर आती थी, लेकिन असल जिदंगी में वह और भी प्यारी है।
150 से ज्यादा एडफिल्म्स में किया काम
तन्वी के पास एक के बाद एक कई ऑफर आए और देखते ही देखते उन्होंने कई एडफिल्मों में काम कर डाला।
फिल्मों में भी मिला काम
तन्वी को फिल्मों के ऑफर मिलने में जरा भी देरी नहीं हुई। पहली बार वह गजगामिनी में नजर आई थी और इसके बाद तो तन्वी ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। तन्वी विरुद्ध और वाह लाइफ हो तो ऐसी जैसी फिल्मों में दिख चुकी है।
बॉयकट हेयरस्टाइल है तन्वी का फेवरेट
तन्वी को बॉयकट हेयरकट काफी पसंद है और वह इस कट में खुद को काफी कम्फर्टेबल महसूस करती है।
जिंदगी को खुलकर जीती है तन्वी
तन्वी जिंदगी के हर एक लम्हें को खुलकर जी लेना चाहती है और वह एक लम्हें को कैमरे में कैद करना नहीं भूलती है।
ट्रेडिशनल अवतार में धमाल मचाएंगी तन्वी
तन्वी ट्रेडिशनल अवतार में भी खूब जचंती है और उन्हें नई-नई ड्रेसेस के साथ सेल्फी लेने का काफी शौक है।
मिरर सेल्फी लेने की शौकीन है तन्वी
तन्वी को मिरर सेल्फी लेने का काफी शौक है और वह आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसी तस्वीरों को शेयर करती रहती है।