बॉलीवुड की एक और जोड़ी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं अली फजल और ऋचा चड्ढा की। दोनों बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सितंबर के अंत में शुरू होकर अक्टूबर के पहले हफ्ते तक चलने वाली है उनकी शादी। शादी की तैयारियां काफी जोरों शोरों से चल रही है।
उनकी शादी की तैयारियों की खबरें आए दिन चर्चा का विषय बनती जा रही है। इसी बीच एक और खबर आई है की ऋचा चड्ढा की ब्राइडल ज्वेलरी को बीकानेर के एक 175 साल पुराने ज्वैलर के परिवार द्वारा बनवाई जा रही है। ऋचा चड्ढा और अली फजल की शाही शादी दिल्ली में होने वाली है। एक शाही विरासत किले में उनका प्री- वेडिंग बैश होगा।
सितंबर के अंत से शुरू होने वाली सेलिब्रेशन 2 अक्टूबर तक चलेगी। आगे शादी 6 और रिसेप्शन सात अक्तूबर को मुंबई में किया जाएगा। बात करे ऋचा को ज्वेलरी की तो बॉलीवुड अभिनेत्री के करीबी से खबर आई है कि खजांची परिवार ज्वेलर्स, जो कि एक सम्मानित परिवार है अपने स्टेटमेंट हर लूम पीस के लिये, वो ऋचा की शादी के लिए ब्राइडल ज्वेलरी तैयार करेंगे।
खजांची परिवार अपने सिग्नेचर पीस डिजाइन के लिए काफी मशहूर है। इस परिवार के इतिहास की बात करें तो खजांची परिवार मोतीचंद के वंशज हैं, जो राजस्थान के शुरुआती कला संग्रहकर्ताओंमें से एक है और उनके गहनों के संरक्षक में बीकानेर का शाही परिवार भी शामिल है।
साल में आयी फ़िल्म फुकरे के सेट पर ऋचा और अली पहली बार मिले थे। उनकी लव स्टोरी की शुरुआत उसी सेट के हुई। दोनों 2012 से 2020 तक एक दूसरे को डेट किया। इनकी लव स्टोरी बी- टाउन में काफी चर्चित एवं सुर्खियों में रही। साल 2020 में खबर आई कि दोनों शादी की योजना बना रहे हैं।
लेकिन कोरोना महामारी की वजह से शादी कैंसिल हो गई थी। साल 2022 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी के लिए ब्रेक लेने से पहले ऋचा और अली अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा फिलहाल मुंबई में संजय लीला भंसाली की फ़िल्म हीरा मंडी की शूटिंग कर रही है और अली फजल मिर्जापुर 3 की शूटिंग कर रहे हैं