भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर की रात को भयंकर कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनको काफी ज्यादा चोटे आई थी. पिछले महीने उनके दाहिने पैर की सर्जरी हुई थी जो सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी थी. अब हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिन्हें देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं. आप लोगों को बता दें कि इन तस्वीरों में ऋषभ पंत बैसाखी का सहारा लेकर चलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने कार एक्सीडेंट के बाद यह पहली तस्वीर शेयर की है.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम और बेहतर.” ऋषभ पंत द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, डेविड वार्नर और स्पिनर यूजवेन्द्र चहल की बीवी धनश्री वर्मा ने कमेंट किया है.
इस तस्वीर में आपको नजर आ रहा होगा कि ऋषभ पंत के एक पैर पर पट्टी बंधी हुई है और वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इससे पहले एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें आंगन दिखाई दे रहा है. इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में वह लूडो खेलते हुए भी नजर आ रहे है.
30 दिसंबर को हुआ था कार एक्सीडेंट
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हो गए थे. वह नई साल के दिन अपनी मां को सरप्राइज देने जा रहे थे और इसी दौरान रुड़की हाईवे पर उनकी कार एक्सीडेंट हो गई. इस दौरान वह अपनी कार खुद चला रहे थे.
युवा खिलाड़ी ने हिम्मत दिखाते हुए कार दुर्घटना के बाद कार का शीशा तोड़ा और खुद को कार से बाहर निकाला. इसके बाद कार में बुरी तरह आग लग गई और वह धूँ धूँ कर जलने लगी. ऋषभ पंत के इस कार एक्सीडेंट की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे.
एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें रुड़की के ही प्राथमिक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था लेकिन इसके बाद BCCI ने उन्हें बेहतरीन इलाज के लिए NCA बैंगलुरु में भर्ती करवाया और उनके पूरे इलाज पर पूरा ध्यान रखने को कहा है. BCCI से मिली जानकारी के अनुसार उनके सिर में 2 टांके लगे है.
इसके साथ ही डीडीसीए के प्रमुख श्याम शर्मा खुद पंत से मिलने आए थे. इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुचे थे.
इस भयंकर एक्सीडेंट में पंत केदाहिने घुटने का लिंगामेंट फट गया था और दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट आई थी. ऐसा भी बताया जा रहा है कि भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्डकप से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही पंत को खेलने के लिए फिट देखना चाहता है. 6 जनवरी को उनके दाहिने घुटने के लिंगामेंट की सर्जरी हुई थी.
IPL 2023 में नहीं खेल पाएंगे पंत
ऋषभ पंत इस कार एक्सीडेंट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने दुबई गए थे. उसके बाद में 29 दिसंबर को दिल्ली पहुंच गए और उसके बाद अपने घर रुड़की जा रहे थे. उस समय ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था.
लेकिन भयंकर चोटिल होने के कारण अब आई पी एल 2023 में ऋषभ पंत का खेलना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होने में अभी और भी कुछ महीनों का समय लग सकता है.