ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया है। बोरिस जॉनसन के नाम वापस लेने के बाद ऋषि सुनक इस दावेदारी के प्रबंध हकदार थे। 200 सांसदों के समर्थन के साथ सुनक कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में चुने गए। 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, ऋषि सुनक। बताया जा रहा है कि इसके बाद 29 अक्टूबर को नए कैबिनेट की घोषणा की जाएगी।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बारे में जानने के लिए लोगों के बीच जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। बता दें ऋषि सुनक के माता पिता पंजाब के रहने वाले थे। माता पिता के विदेश में जाकर बस जाने के बाद ब्रिटेन के हैम्पशायर में सुनक का जन्म हुआ। उन्होंने अपनी पढ़ाई ब्रिटेन में ही की, वहीं उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एम बी ए करने के बाद सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी।
राजनीति में आने से पहले ऋषि सुनक ने इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हिज़ फंड में काम किया इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की थी। ऋषि ने भारतीय मूल की अक्षता मूर्ति से शादी की। बता दे, अक्षता मूर्ति भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस के सिह संस्थापक एन नारायण मूर्ति की बेटी है। इसका मतलब ऋषि नारायण मूर्ति के दामाद हैं। अगर बात करें अक्षता के संपत्ति की तो बताया जाता है कि उनकी संपत्ति ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की संपत्ति से भी अधिक है। एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षता की संपत्ति 430 मिलियन पाउंड है। वहीं महारानी की संपत्ति 350 मिलियन पाउंड बतायी गई है।
ऋषि सुनाक की शुरुआत से ही अर्धशास्त्र मे काफ़ी अच्छी पकड़ रही इस वजह से उन्होंने कई क्षेत्रों में काम भी किया। उन्होंने अपने पहले इन्वेस्टमेंट मैं लगभग 536 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया। इसके बाद वह लगातार अपने करियर मे ऊंचाईयों को छूते नजर आए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 3.1 बिलियन ब्रिटिश मुद्रा के बराबर है। ब्रिटेन की अमीरों की लिस्ट में सुनक 222 पायदान पर है, जहाँ उनकी कुल संपत्ति का आकलन 730 मिलियन पाउंड है। सांसद और चांसलर के तौर पर उनकी सैलरी 1,51,649 पाउंड है। और अगर वो प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो यकीनन उनकी संपत्ति में और इजाफा होगा।