Rohini Yadav: कहा जाता है कि बेटियां पराया धन होती है. लेकिन असल जिंदगी में देखा जाए तो कभी भी मां बाप बेटी को पराया नहीं समझते इसीलिए उसकी विदाई पर फूट-फूट कर रोने लगते हैं. अब ऐसा ही कुछ कारनामा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में देखने को मिला है. लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने और किडनी फेल होने के बाद पांच बेटियों और दो बेटों में से एक बेटी ने आगे आकर अपने पिता को किडनी दी.
लोगों का कहना है कि बेटियां किस्मत से मिलती है और भगवान जिन पर खुश होता है उनके घर में बेटी को जन्म देता है. जिस पिता के कोई बेटी नहीं होती उसे हमेशा बेटी की इच्छा रहती है और वह इस रिश्ते को हमेशा महसूस करता है. कहते हैं कि बेटी की मुस्कान से पिता अपना हर गम भूल जाता है. इसीलिए वह घर के आंगन की एक ऐसी कली है जिसे देखने भर से पिता अपनी सारी परेशानियों को कुछ देर के लिए भूल जाता है. मां बाप के दर्द को बेटों से ज्यादा बेटियां ही समझ सकती है.
बेटियां घर को रोशन करती हैं और परिवार में हमेशा खुशी का माहौल बनाए रखती है. बेटों के बारे में ऐसी कहावत है कि बेटे कुल का भविष्य होते हैं और वह वंश बढ़ाने के लिए जरूरी होते हैं. लेकिन बेटियां तो खुद भविष्य हैं. हर इंसान अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश और प्रयास करता नजर आता है. इसी बात से पता चल जाता है कि एक पिता के लिए बेटियों का उनके जीवन में क्या महत्व होता है?
पिता अपनी बेटी की मुस्कान देखकर कुछ हो जाता है और उसे खिलखिलाता हुआ देखकर वह अपनी सारी परेशानियां भूल जाता है. ऐसा ही कुछ राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जिंदगी में हुआ है. लालू प्रसाद यादव को अपनी बेटी रोहिणी आचार्य पर काफी गर्व है. ऐन मौके पर आखिरकार उनकी बेटी ने ही उन्हें किडनी देकर मदद की है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी खराब बताई जा रही थी और इसी के कारण उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. लेकिन लालू प्रसाद यादव को किडनी देने के लिए और कोई नहीं बल्कि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य सबसे पहले आगे आई. उसने अपनी परवाह किए बिना अपने पिता के बारे में सोचा और बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें अपनी किडनी दे दी.
रोहिणी आचार्य को एक ही बात की चिंता है कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव बिल्कुल ठीक हो जाएं और स्वस्थ हो जाएं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ है. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट की है. ऐसा करके उन्होंने सभी लोगों के सामने एक मिसाल पेश कर दी है कि बेटियां बेटों से कम नहीं है और जरूरत पड़ने पर वह किसी भी हद तक जा सकती है.