Rohit Sharma: एक ही मैच में रोहित ने बनाए 2 महारिकॉर्ड, धोनी और विराट जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Durga Pratap
3 Min Read

Rohit Sharma: T20 क्रिकेट 4 मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को लगातार दो मैचों हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम T20 क्रिकेट में अपनी फॉर्म में लौट रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मैच काफी अच्छा रहा है.

रोहित शर्मा ने इस मैच में कप्तानी के साथ साथ बतौर बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन किया है. हिटमैन रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में दो महा रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया है.

Rohit Sharma: रोहित ने बनाया महारिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. आपको बता दे ये मुकाबला रोहित शर्मा का 400वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था.

Rohit Sharma

इस आंकड़े को टच करने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं और दुनिया के नौवें खिलाड़ी बन गए है. रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 350 मुकाबले खेले हैं.

Rohit Sharma: ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को शुरुआती दोनों मुकाबले हराकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है. इस सीरीज को जीतने के साथ ही रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका को पहली बार T20 सीरीज में हराया है.

साउथ अफ्रीका ने इससे पहले साल 2015 में 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी. इसके बाद 2019 में 1-1 से सीरीज बराबरी पर रही थी. वहीं जुलाई 2022 में खेली गई सीरीज भी 2-2 से बराबरी पर रही थी.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की शानदार पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43 रन बनाए. रोहित शर्मा ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाते हुए 7 चौके और एक छक्का लगाया.

Rohit Sharma

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन का स्कोर बनाया. पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना पाई.

भारतीय टीम की इस जीत में सूर्यकुमार यादव का सबसे बड़ा हाथ है. सूर्यकुमार यादव ने अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और पांच छक्के लगाए.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *