डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सर्कस’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में है. रोहित के साथ रणबीर की ये तीसरी फिल्म है जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. पोस्टर देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं.
रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिय पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया. उन्होंने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लिखा-‘अपनी ऑडियंस को एक बार फिर सिनेमा हॉल में लाने का समय आ गया है. 16 साल पहले गोलमाल रिलीज हुई थी, आज आपने जो मुझे प्यार दिया मुझे बनाया. आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया, उसने मुझे वो बना दिया जो मैं आज हूं. ‘सर्कस’ आपके और आपके परिवार के लिए क्रिसमस का तोहफा है!क्योंकि इस ‘सर्कस’ में बहुत सारा गोलमाल है!!!’
गोलमाल सीरीज, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम, सूर्यवंशी और सिंबा जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. इस फिल्म के पोस्टर में भी लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट देखने को मिल रही है. फिल्म में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े के अलावा वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा समेत कई और सितारे नजर आएंगे.
पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों के रिएक्शन आने लग गए हैं. लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदें. खैर ये को वक्त बताएगा कि फिल्म दर्शकों के दिलों में कितनी जगह बना पाती है.
View this post on Instagram
इन बड़ी फ़िल्मों से बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला
दिलचस्प बात ये है कि, क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही सर्कस को विजय सेतुपति-कटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस और टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की गणपत से बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला करना होगा । इसके अलावा इसके एक हफ़्ते बाद यानी 30 दिसंबर को सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली भी रिलीज हो जाएगी ।