दुनिया में बेहतरीन फ़ुटबॉलर खिलाड़ी के तौर पर अपना नाम कमाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो से आजकल सोशल मीडिया में काफी छाये हुए हैं। जब से उनके सऊदी अरब अल-नस्त्र क्लब में शामिल होने की बात सामने आयी है, तब से उनके सोशल मीडिया में छाये रहने का सिलसिला शुरू हो गया है। आए दिन उनके तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होती नजर आती है। कभी वह किसी साउदी अधिकारी के साथ खाना खाते नजर आते हैं तो कभी किसी वीडियो में प्रैक्टिस करते नजर आते हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा था जिसकी वजह से अब तक वह सऊदी क्लब की ओर से कोई भी मैच खेल नहीं पाए हैं। लेकिन अब उनकी निजी जिंदगी भी सऊदी अरब में चर्चा का विषय बन गयी है। दरअसल बात उनके और उनकी लिव इन पार्टनर जॉर्जिना के विषय में है। रोनाल्डो सऊदी अरब के एक आलीशान घर में अपनी लिव इन पार्टनर जॉर्जिना के साथ रह रहे हैं जो कि इस्लामिक शरिया कानून के खिलाफ़ है।सऊदी अरब में शारिया कानून लागू है जो अविवाहित जोड़ों को एक साथ रहने से रोकता है। साल 2019 में सऊदी अरब में वीजा नीती में ढील दी गई थी जिसके मुताबिक अविवाहित विदेशी जोड़े भी होटल के कमरे ले सकेंगे जबकि महिलाओं को होटल मैं अकेले रहने की इजाजत नहीं होगी।
सऊदी अरब में अविवाहित जोड़े को यौन संबंध बनाना कानूनन अपराध माना जाता है, इसके लिए सख्त सजा भी दी जाती है।हालांकि कई लोगों का मानना है कि रोनाल्डो का इस नियम में ढील दी जाएगी। इस संबंध में कानूनी जानकारों का कहना है कि सऊदी अरब अपने कानून में कोई बदलाव नहीं करेगा, लेकिन रोनाल्डो और जॉर्जिना के मामले में विदेशों के लिए नरमी बरती जाएगी। कई वकीलों का यह भी मानना है कि रोनाल्डो के बेहतरीन खिलाड़ी होने की वजह से सऊदी अरब की सरकार भी कार्रवाई करने से बच रही है।