मशहूर हिंदी फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। 24 मार्च साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ने अपने समय में सफलता के कई झंडे गाड़े थे। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं। इस सुपरहिट फिल्म के किरदार आज भी जनता के जेहन में बसे हुए हैं।
इस फिल्म की सबसे खास बात थी दिग्गज अभिनेता शशि कपूर और दिलकश अदाकारा जीनत अमान की शानदार एक्टिंग। गजब की कहानी और ऊपर से एक्टर्स की जबरदस्त अभिनय ने सबका दिल जीत लिया था। अपने दौर की सबसे बोल्ड और यूनिक फिल्मों में से एक ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’ हैं। इस फिल्म में दिवगंत अभिनेता शशि कपूर और जीनत अमान के बीच हॉट केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
आपको बता दें कि फिल्म में जहां जीनत अमान रूपा के किरदार में नजर आ रही थीं, वहीं शशि कपूर रंजीव के किरदार में थे। फिल्म में रूपा के किरदार को करने के लिए काफी कॉन्फिडेंस की जरुरत थी और इसी कॉन्फिडेंस को दिखा आज भी जीनत वाहवाही लूटती हैं। जीनत अमान बॉलीवुड की ग्रेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। 70 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस का जलवा बरकार हैं।
View this post on Instagram
अक्सर जीनत किसी ना किसी रियलिटी शो में शिरकत कर शो में चार चांद लगा देती हैं। जीनत की कुछ हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे सफेद रंग के सूट में नजर आ रही हैं। वहीं ब्लैक एंड व्हाइट हेयर्स और ट्रांसपेरेंट चश्मा उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। एक्ट्रेस ने अपने लुक से साबित कर दिया है कि उम्र महज एक संख्या हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म पहले ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को ऑफर की गई थी, लेकिन किसी वजह से इस फिल्म में वे काम नहीं कर सकीं यह फिल्म जीनत अमान की झोली में आ गिरी और फिर इस फिल्म के बदौलत जीनत अमान रातों रात स्टार बन गई थीं।