RRR ने तोड़ा कमाई के मामले में बाहुबली का रिकॉर्ड, 156 करोड़ की अब तक बंपर कमाई

Deepak Pandey
3 Min Read

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को फैंस की तारीफ से काफी प्यार मिल रहा है। यहीं वजह है कि फिल्म बंपर कमाई करती हुई नजर आ रही है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते के पहले दिन ही शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड सेट किया है। इतना ही नहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की है। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म ने कम से कम 24 करोड़ की कमाई की होगी। इस बात की पुष्टि इस ट्वीट के जरिए हुई है। आइए आपको बताते हैं कि ये फिल्म कौन-कौन से नए रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है।RRR बॉक्स ऑफिस: राम चरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म ने दूसरे दिन की धमाकेदार कमाई, तोड़ दिया ये रिकॉर्ड्स

साउथ एरिया में हासिल की शानदार ओपनिंग

फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई साउथ वाले एरिया में ही की है। इसकी की वजह से ये फिल्म आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस की हाईएस्ट ओपनर साबित हुई है। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग हासिल की है।

RRR movie box office collection: Ram Charan-Jr NTR starrer opens to a good start - See details

बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ने में सफल हुई फिल्म

इसके अलावा फिल्म आरआरआर देश की नंबर 1 ओपनर फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 156 करोड़ की बंपर कमाई की है। ऐसा करते हुए फिल्म ने अलग ही रिकॉर्ड सेट किया है और बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है।

RRR Movie Collection: Rajamouli film 'RRR' registers over Rs 240 cr on debut, shatters all records - The Economic Times

वर्ल्ड वाइड लेवल पर फिल्म ने किया कमाल

फिल्म इसके अलावा वर्ल्ड वाइड लेवल पर धांसू ओपनिंग करती दिखी हैं। इसकी वजह से फिल्म के खाते में पहले ही दिन कुल 223 करोड़ रुपये की कमाई आई है। ऐसा करते हुए ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है।

 

2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी आरआरआर

वहीं, साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन चुकी है डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 25 करोड़ की कमाई करते हुए ये रिकॉर्ड हासिल किया है।

RRR Box Office: Ram Charan and Jr NTR's Blockbuster Film Crosses Rs 350 Crore Worldwide

आरआरआर यूएसए के 5 मिलियन डॉलर क्लब में हुई शामिल

ओवसीज स्तर पर भी इस फिल्म ने कमाल कर दिखाया है। फिल्म ने पहले ही दिन अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 5 मिलियन डॉलर क्लब में एंट्री करने का काम किया है।

 

राम चरण और जूनियर एनटीआर की चमकी किस्मत

इतना ही नहीं इस फिल्म में नजर आ रहे हैं एक्टर्स राम चरण और जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे हाईएस्ट ओपनर साबित हुई है फिल्म आरआरआर।

RRR review: an Indian action epic finds the universal thrills in revolution - Polygon

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *