रूबीना दिलैक खतरों का करने वाली हैं सामना, खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन में आएंगी नजर

Deepak Pandey
2 Min Read

टेलीविजन की दुनिया की हसीन एक्ट्रेसेस में से एक रुबीना दिलैक जल्द ही रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आने वाली हैं। खुद इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस ने की है। इस नए सीज़न को होस्ट करने का काम डायरेक्ट रोहित शेट्टी करने वाले हैं। वहीं, शो के कंटेस्टेंट्स कुछ लुभाने वाले, रोमांचक और नए हाई-ऑक्टेन स्टंट के लिए केप टाउन रोहित शेट्टी के साथ जाएंगे। Rubina Dilaik Will Not Participate In Khatron Ke Khiladi 11 Due To This  Reason | 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा नहीं लेंगी Rubina Dilaik, इस वजह  से ठुकाराया मेकर्स का ऑफर

 बिग बॉस 14 की विनर रुबीना शो का हिस्सा बनने और चुनौतियों का सामना करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। रुबीना ने  एक बयान में कहा, “मैंने जीवन में कई बाधाओं को झेला है, जिसने मुझे मजबूत बनाया है और मैं खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने के लिए बहुत प्रेरित और उत्साहित हूं।”rubina dilaik on khatron ke khiladi 11: rubina dilaik reacts on reports of  participating in Khatron Ke Khiladi 11 says lets keep it a surprise-  सस्पेंस खत्म, 'Khatron Ke Khiladi 11' में

रुबीना ने आगे अपनी बात में कहा“मुझे विश्वास है कि रोहित शेट्टी सर के मार्गदर्शन से, मैंने अपने लिए जितना फिक्स किया है, उससे अधिक हासिल करने में सक्षम हो जाऊंगी। मेरे सभी प्रशंसकों को ढेर सारा प्यार और मैं चाहती हूं कि वे इस नए प्रयास में मेरा समर्थन करें।”bigg boss 14 winner rubina dilaik reveals she was offered khatron ke khiladi  11 but had to reject it because of this reason bud | रुबीना दिलाइक ने इस  वजह से ठुकरा

पिछले सीजन में अर्जुन बिजलानी इस शो के विजेता रहे थे और रुबीना को उम्मीद है कि वह इस सीजन में जीत हासिल करेंगी। रुबीना के पति अभिनव शुक्ला भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 का हिस्सा रहे थे। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही शो की शूटिंग शुरू की जाएगी।Why did Rubina Dilaik reject Khatron Ke Khiladi 11: रुबीना दिलाइक ने क्यों  ठुकराया खतरों के खिलाड़ी 11 का ऑफर ? कहा, 'मैं Abhinav के लिए...'

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग मई के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी। इससे पहले शो के सभी कंटेस्टेंट दक्षिण अफ्रीका के लिए भी उड़ान भरेंगे। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शो जुलाई के मीड में ऑन एयर हो जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *