गर्मियों में खूब चलाएं एसी, बिल भी आएगा कम, जानिए कैसे ?

Deepak Pandey
4 Min Read

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इसी के साथ लोगों के घरों में एयर कंडीशनर की जरूरत ज्यादा बढ़ती जा रही है। हालांकि कई लोगों को गर्मी में एसी की वजह से बिजली के बिल का टेंशन रहता है। एयर कंडीशनर चलाने पर बिजली का बिल ज्यादा आता है। इसी वजह से कई लोग एसी चलाने से कतराते हैं। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे एसी चलाने पर भी आपका बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा।

LG JW-Q18WUZA 5 Star Window Air Conditioner Price and Features

1. इस तरीके से बचा सकते हैं 24 प्रतिशत तक बिजली
एक रिसर्च के अनुसार, हर डिग्री तापमान बढ़ने पर 6 प्रतिशत बिजली की बचत होती है। आप अपने AC के तापमान को जितने कम टेंपरेचर पर रखेंगे उसका कंप्रेसर उतनी ही देर तक ही काम करेगा। इसकी वजह से आपके बिजली का बिल बढ़ सकता है। जिसके कारण आपके बिजली का बिल बढ़ जाएगा। ऐसे में अपने एसी को डिफॉल्ट तापमान पर रखें। इससे आप 24 प्रतिशत तक बिजली बचा सकते हैं।

2. 24 डिग्री सेल्सियस पर रखें एसी को
बता दें कि हमारे शरीर का औसत तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच होता है। ऐसे में इससे नीचे के तापमान वाला कमरा हमारे लिए सामान्य रूप से ठंडा ही होता है। ऐसे में आप एसी के टेम्परेचर को जितना ज्यादा पर रखेंगे, बिजली की खपत उतनी ही कम होगी। कुछ लोग ज्यादा ठंड के लिए एसी को 18 डिग्री पर कर लेते हैं। इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है। ऐसे में आप अपने एसी को 24 डिग्री पर रखें। इससे बिजली की खपत भी कम होगी और सही कूलिंग भी मिलेगी।
5 Star Split AC Air Conditioners, Model Name/Number: D Cool, Capacity: 2  Ton, | ID: 22457429191
3. एसी के साथ पंखे का इस्तेमाल
जब कमरे में एसी चल रहा होतो अपने सीलिंग फैन को भी ऑन रखना चाहिए। सीलिंग फैन कमरे को हवादार रखते हैं और एसी ठंडी हवा को कमरे के सभी कोनों में पहुंचाते हैं। इसकी वजह से एसी का तापमान कम करते रहना नहीं पड़ेगा। इस तरीके से कम बिजली का प्रयोग करके ज्यादा कूलिंग पा सकते हैं। ऐसे में एसी चालू करने से पहले अपने कमरे का पंखा चालू करें जिससे कमरे की गरम हवा बाहर निकल जाएगी, इसके बाद अपने एसी को स्टार्ट करें।
Air conditioners - Summer in times of the coronavirus: Will your AC do more  harm than good? | The Economic Times

4. समय पर एसी की सर्विस और सफाई
सर्दियों में एसी काम नहीं आता। ऐसे में उसके डक्ट्स और वेंट में धूल जमा हो जाती है। धूल और गंदगी की वजह से एसी को ठंडी हवा देने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में समय पर एसी की सर्विस और सफाई कराएं। गंदा फिल्टर निकालकर नया फिल्टर लगाने से एसी की एनर्जी की खपत 5 से 15 प्रतिशत तक कम हो जाती है।
MSY-GN13VF 1ton , 5 Star and Inverter Mitsubishi Air Conditioner | Health  Air India

5. ऑटो ऑफ मोड़ पर रखें एसी
आजकल एसी एडवांस टेक्नोलॉजी वाले आ गए हैं। इनमें कुछ खास फीचर्स होते हैं। जैसे आप उसे ऑटो ऑफ मोड पर रखेंगे तो जब कमरे का तापमान एक निश्चित डिग्री पर आ जाएगा तो एसी का कंप्रेसर अपने आप बंद हो जाएगा। वहीं कमरे का तापमान बढ़ते ही वह अपने आप फिर से चालू हो जाएगा। इससे बिजली की खपत कम होगी। इसके साथ ही अपने एसी में टाइमर सेट कर रखें। इससे आपने जो टाइम सेट किया है, उस पर एसी बंद हो जाएगा। इससे एसी सुबह देर तक नहीं चलेगा और कमरे का तापमान भी सही रहेगा। साथ ही बिजली की खपत भी कम होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *