राजस्थान चुनावी हलफनामे से हुआ बड़ा खुलासा, आखिर क्यों सचिन पायलट ने अपने आप को बताया तलाकशुदा! क्या वजह है डाइवोर्स की?

Pinky
5 Min Read

Sachin Pilot-Sara Divorce: सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी. बाद में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी।  कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पत्नी सारा पायलट से अलग हो गए हैं।

इसका खुलासा मंगलवार को पायलट ने नामांकन-पत्र के साथ दिए एफिडेविट में किया है. टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है, जो एफिडेविट सचिन पायलट ने दिया है उसमें पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है. हलफनामे में सचिन पायलट ने अपने दोनों बेटों का नाम लिखा है।

इससे साफ जाहिर होता है कि आरन और विहान दोनों सचिन पायलट के साथ रहेंगे।  2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने अपने चुनावी हलफनामे में सारा पायलट का भी जिक्र किया था और साथ ही उनकी संपत्ति का भी विवरण दिया था।

इससे पहले भी साल 2014 के लोकसभा चुनाव के समय दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ी थी, लेकिन तब सचिन ने इसका खंडन किया था।  साल 2018 में जब सचिन पायलट उप-मुख्यमंत्री बने थे, तो शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सारा अपने पिता फारूक अब्दुल्ला और दोनों बेटों के साथ शामिल हुईं थीं।

सचिन पायलट व सारा पायलट का प्रेम विवाह।

सचिन पायलट व सारा पायलट ने अपने प्रेम विवाह में मुश्किलों का जिक्र कुछ साल पहले एक टीवी प्रोग्राम रॉन्डिवू विद सिमी ग्रेवाल शो में किया था। तब सारा अब्‍दुल्‍ला ने कहा था कि सचिन व उनका परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ था। ऐसे में दोनों के परिवारों के बीच दोस्‍ताना रिश्‍ते थे।

इसी वजह से एक दूसरे को बचपन से ही जानते भी थे।  टीवी प्रोग्राम में सारा पायलट ने यह भी कहा था कि लव मैरिज से तीन-चार साल पहले दोनों लंदन में पढ़ते थे। तब दोनों लंदन में ही एक पारिवारिक कार्यक्रम में मिले थे। एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। बातों, मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया था।

फिर सचिन पायलट लंदन से पढ़ाई पूरी करके भारत आ गए और सारा लंदन में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी।

सचिन पायलट ने 2004 में की थी शादी।  

इस दौरान सचिन पायलट व सारा के बीच फोन, मैसेज व ईमेल के जरिए बात हुआ करती थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद सचिन पायलट भी भारत लौट आए और सचिन व सारा ने शादी का फैसला लिया। सारा मुस्लिम तो सचिन हिंदू परिवार से हैं।

सारा के परिवार ने दोनों की शादी को मंजूरी नहीं दी। साल 2004 में 15 जनवरी को परिवार के खिलाफ जाकर सारा ने सचिन से शादी की। इनकी शादी में सारा के परिवार से कोई नहीं आया था। हालांकि शादी के कुछ साल बाद इस रिश्‍ते को मंजूर कर लिया था।

सारा जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व फारुख अब्‍दुल्‍ला की बेटी व पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला की वहन हैं जबकि सचिन पायलट पूर्व मंत्री राजेश पायलट व रमा पायलट के बेटे हैं। सचिन खुद भी दौसा से महज 26 सांसद व केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। पीसीसी चीफ व राजस्‍थान उप मुख्‍यमंत्री का पद भी संभाल चुके हैं।

वर्तमान में टोंक से विधायक हैं। इस बार 2023 के चुनाव में फिर नामांकन पत्र दाखिल किया है।

सचिन-सारा 2018 में साथ 2023 में तलाक

सचिन पायलट ने राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में टोंक सीट से दाखिल किए नामांकन पत्र में पत्‍नी के नाम सामने तलाकशुदा लिखा है जबकि 2018 के चुनाव में पत्‍नी का नाम लिखा है। इसका मतलब है कि पांच साल में सारा व सचिन पायलट का रिश्‍ता इतना खराब हो गया कि दोनों ने गुपचुप तरीके से तलाक तक ले लिया। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में भी सचिन पायलट व सारा के अलग होने की बात चली थी, मगर तब इसे महज अफवाह बताया गया था।

 

 

Share This Article
By Pinky
पिंकी एक अनुभवी समाचार लेखिका है, जो हिंदी में समाचार सामग्री लिखने में माहिर है। उन्होंने इस क्षेत्र में अपने 10+ वर्षों के अनुभव के दौरान अपनी योगदान की अद्वितीय छाप छोड़ी है। पिंकी एक विद्यार्थी के रूप में अपनी शिक्षा की शुरुआत कर चुकी है, लेकिन उन्होंने समाचार लेखन में अपना आदर्श क्षेत्र खोजा और अपने लिखावट के माध्यम से व्यापक पठकों को अद्वितीय तरीके से समझाने का काम किया है। पिंकी का 10+ वर्षों का समाचार लेखन क्षेत्र में अद्वितीय अनुभव है, और उन्होंने अपने काम के माध्यम से अपनी योग्यता का परिचय दिया है। उनका विशेष ध्यान समाचार लेखन के प्रति है, और वे सटीकता और जानकारी को अपने लेखन के माध्यम से व्यक्त करने में निष्ठावादी हैं।पिंकी के लेखन कौशल उनके सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर अद्वितीय ध्यान के साथ प्रस्तुत करते हैं, जिससे वे अपने पाठकों को विशेष रूप से सम्मोहित करते हैं। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई बड़े समाचार पोर्टलों और प्रमुख प्रकाशकों के साथ काम किया है और विभिन्न समाचार विषयों पर लेखन किया है।पिंकी अपने व्यापक ज्ञान, लेखन कौशल, और समाचार के विशेष शौक के साथ हिंदी भाषा में समाचार प्रकाशन के क्षेत्र में एक अद्वितीय शख्सियत हैं। वे हमारे पाठकों को सटीक, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार सामग्री प्रदान करने के लिए अपनी सार्थक योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं।पिंकी एक समाचार लेखिका के रूप में अपने अनुभव और योग्यता के साथ एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है, और हम उनके साथ होने पर गर्व करते हैं। उनके लेखन कौशल और जागरूकता से हमारे पाठक अब हिंदी समाचार के साथ और भी जुड़े रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *