पटौदी परिवार के चिराग सैफ अली खान के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें

Muskan Baslas
3 Min Read

Bollywood Actor Saif Ali Khan : सैफ अली खान एक भारतीय अभिनेता ( bollywood actor saif ali khan ) और जाने-माने फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने शुरुआत से ही हिंदी फिल्मों में काम किया था. सैफ अली खान पटौदी परिवार की एक मजबूत कडी हैं. आपको बता दें कि सैफ अली खान की मां ( saif ali khan mother ) का नाम शर्मिला टैगोर है और उनके पिता का नाम मनसूर अली खान  ( saif ali khan father ) पटौदी है. उनके पिता पेशे से क्रिकेटर हैं. सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था. आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि सैफ अली खान एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर रह चुके हैं इतना ही नहीं वह फिल्मफेयर अवार्ड ( saif ali khan award ) भी अपने नाम कर चुके हैं.

उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था. हर फिल्म उनके लिए एक नई चुनौती होती है फिर चाहे वह कोई रोमांटिक ड्रामा मूवी हो या फिर कोई एक्शन थ्रिलर, उन्होंने हर फिल्म में अपना कमाल दिखाया है.

दरअसल सैफ अली खान ने अपने अभिनय ( saif ali khan all films ) की शुरुआत साल 1993 में की थी. लेकिन उस वक्त उनकी कुछ फिल्में हिट नहीं हुई लेकिन साल 1994 उनके लिए एक नयी चुनौती लेकर आया था. फिल्म “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी” से वह घर-घर में जानी जाने लगी.

साल 1999 में आई फिल्म “हम साथ-साथ हैं” से सैफ अली खान को एक एक्टर के रूप में अच्छी पहचान मिली लेकिन दर्शकों को आश्चर्य तब हुआ जब उन्होंने साल 2000 में एक फिल्म “क्या कहना” की थी. इस फिल्म से उन्होंने अपनी क्षमता से ( saif ali khan hit film ) लोगों को नतमस्तक कर दिया. फिल्म “हम तुम”, “सलाम नमस्ते”, “परिणीता” से उन्होंने काफी वाहवाही बटोरी थी.

आपको बता दें कि सैफ अली खान नई दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. इनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. वहीं इनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म अभिनेत्री थी.

पटौदी खानदान का वारिस होने के साथ-साथ सैफ अली खान एक जाने-माने कलाकार भी हैं. सैफ अली खान के पिता पटौदी रियासत के अंतिम नवाब के पुत्र थे. इनके पिता ने भारत के राजनीतिक एकीकरण में काफी योगदान दिया था.

इनके पिता की वजह से ही नवाब शीर्षक उपयोग में लाया जाने लगा, लेकिन सैफ अली खान की पीढ़ी ने पटौदी को हटाकर खान तक ही अपना नाम रखना शुरू कर दिया है.

Read More : 

शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *