80 के दशक में बॉलीवुड में कई हिट देने वाली एक्ट्रेस अमृता सिंह ने 9 फरवरी को अपना 63वां जन्मदिन मनाया हैं। एक्ट्रेस अपनी लाइफ में एक नहीं बल्कि कई वजहों के चलते सुर्खियों में बनी रही हैं। चाहें यहां बात उनकी लव लाइफ की हो या फिर छोटे नवाब सैफ अली खान से शादी करने की। उनकी लाइफ में एक नहीं बल्कि काफी सारे उतार-चढ़ाव आए थे। एक्ट्रेस ने सैफ अली खान को 3 महीने डेट किया था और उसके बाद शादी करने जैसा बड़ा फैसला ले लिया था। खुद अपनी इस जर्नी का जिक्र एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। साथ ही एक ऐसा किस्सा भी सामने आया जब एक्ट्रेस से सैफ अली खान को 100 रुपये उधार लेने पड़े थे।
दरअसल सैफ अली खान फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे थे। इस फिल्म में उनके साथ काजोल काम करने वाली थीं, लेकिन एक्टर के अनप्रोफेशनल बर्ताव की वजह से उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया। इस दौरान सैफ की पहली बार अमृता सिंह से मुलाकात हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के लिए साथ आए थे। जैसे ही शूट खत्म हुआ सैफ ने अमृता को डिनर पर चलने के लिए कहा लेकिन मना करते हुए उन्हें अपने घर पर इनवाइट किया। दोनों का साथ सिर्फ डिनर तक सीमित नहीं रहा। दोनों ने एक-दूसरे को किस किया और आई लव यू बोला। दोनों एक ही घर में साथ रहने लगे थे, लेकिन वो अलग-अलग कमरे में रहा करते थे।
अमृता के घर में रहते थे सैफ
सैफ और अमृता एक दूसरे के प्यार में इतना खो गए कि एक साथ ही रहने लगे। एक दिन सैफ को किसी शूट के लिए बाहर जाना था। उस वक्त एक्टर के पास पैसे मौजूद नहीं थे तो उन्होंने अमृता से 100 रुपये उधार लिए थे। हालांकि सैफ से अमृता से उनकी गाड़ी ले जाने के लिए कहा था, लेकिन सैफ का ये कहना था कि प्रोडेक्शन की गाड़ी उनके लिए भेजी गई है। अमृता ने ये बात इसीलिए कही थी ताकि वो इस बहाने सैफ से दोबारा मिल सकें।
शादी से पहले ही हुआ ये
दरअसल सिमी ग्रोवल के शो रॉनडवू विद सिमी ग्रेवाल में एक्ट्रेस ने बताया था सैफ मेरे घर दो दिन रुके। उन्हें शूटिंग के लिए जाना था। पहले तो उन्होंने मेरे से 100 रुपये मांगे, क्योंकि उनके पास उस वक्त पैसे नहीं थे। फिर मैंने कहा कि तुम मेरी गाड़ी क्यों नहीं ले जाते हो? इस पर सैफ ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस ने मेरे लिए गाड़ी भेजी है। तो मैंने कहा कि नहीं, तुम मेरी गाड़ी ले जाए, इस बहाने से तुम मेरी गाड़ी लौटने के लिए वापस मेरे पास तो आओगे।
2004 में सैफ से अलग हुई अमृता
दोनों का रिश्ता 14 साल चला। साल 2004 में सैफ-अमृता अलग हो गए। इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। सारा अली खान इस वक्त बॉलीवुड में काफी अच्छा काम कर रही हैं। उनकी कई फिल्में हिट गई हैं और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।