सायशा शिंदे का छलका दर्द,बताया ट्रांसवुमन साबित करने के लिए लोग उतरवाते है सारे कपड़े

Ranjana Pandey
4 Min Read

अभिनेत्री कंगना रनौत का पॉपुलर शो लॉक अप इन दिनों देश के नंबर शो के तौर पर सुर्खियों में बना रहता है. शो में आए दिन अलग-अलग और इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जो शो की पॉपुलैरिटी को चार चांद लगा रहे हैं.शो में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में Ace डिजाइनर, सायशा शिंदे नजर आ रही हैं. सायशा लॉक अप में एक ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को रिप्रेजेंट कर रही हैं. सायशा को पब्लिक का बहुत प्यार भी मिलता है. हाल ही में शो के नवीनतम एपिसोड में सायशा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया.

जिसके बाद से हर कोई सायशा के इस फैसले की तारीफ कर रहा हैलेटेस्ट एपिसोड में कैदियों को टिकट टु फिनाले में डायरेक्ट अपनी जगह बनाने का मौका मिला. एपिसोड की शुरुआत इस घोषणा के साथ हुई कि जो भी इस टास्क को जीतेगा उसे फिनाले का टिकट मिल जाएगा.इसी के साथ,

टास्क की शुरूआत हुई फिनाले की रेस में आगे जाने के लिए प्रिंस नरूला ने सायशा को एक टास्क दिया. चैलेंजर और ट्रबल मेकर के रूप में शो में आए प्रिंस नरूला ने सायशा को डायरेक्ट फिनाले में जाने का मौका देते हुए एक टास्क दिया. जिसमें उन्होेंने कहा कि उनका एक दोस्त भी ट्रांसवूमन समुदाय का हिस्सा है.उसने आपके लिए एक खास मेसेज भेजा है. अगर आपको आगे जाना है तो आप कैमरे पर बताइए कि ट्रांसजेंडर्स को हर रोज किस-किस तरह की कठिनाइयों से जूझना पड़ता है. सायशा को कुछ ऐसा कहना था जिससे ट्रांस कम्युनिटी को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा हो.

जिसके बाद इस मौके को बखूबी निभाते हुए सायशा ने खुलासा किया कि कई ट्रांसवूमन को अपने कपड़े उतारने के लिए कहा जाता है और उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने जेंडर का सबूत देने के लिए मजबूर किया जाता है.सायशा ने आगे बताया कि चंद फालतू लोगों की वजह से पूरे समाज के लोगों और उनके परिवारों को किन-किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है. ट्रांस महिलाओं को बाहरी दुनिया में अपमान का सामना करना पड़ता है यही वजह है कि वे घर से बाहर जाना बंद कर देती हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि कृपया आप सभी के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में दुनिया को बताएं.”

सायशा कैमरे की ओर हमें इस अन्याय को रोकना होगा और दुनिया में बदलाव लाना होगा. ये बदलाव तभी आ सकता है जब मेरे जैसे विशेषाधिकार प्राप्त लोग बाहर आएं और बिना किसी डर के इसके बारे में खुलकर बात करें. साथ ही इसे स्वीकार भी करें.इसके बाद सायशा काफी भावुक हो गईं. उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो इस शो से जितना भी कमा रही हैं उसका 50 प्रतिशत चैरिटी के लिए दान करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि मैं शो के माध्यम से जितना भी आय कमा रही हूं उसका 50 प्रतिशत ट्रांस कम्युनिटी एनजीओ और चैरिटेबल ट्रस्टों को दान करूंगी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *