शाहरुख-सलमान को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पैसे देकर बंगले के बाहर इकट्ठा करते हैं झूठे फैंस?

Shilpi Soni
4 Min Read

सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही बॉलीवुड के जाने-माने क्टर हैं और दोनों का ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही दबदबा है। जहां एक तरफ सलमान खान बॉलीवुड के दबंग और भाई जान जैसे नामों से जाने जाते हैं वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान भी बादशाह और शहंशाह जैसे नामों से मशहूर है।

इन दोनों एक्टर्स को फिल्म इंडस्ट्री में 30 सालों से भी ज्यादा का समय हो चुका है। इन 30 सालों में दोनों एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों को इस कदर दीवाना बनाया है कि आज दोनों की बहुत ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है और इस बात का अंदाज़ बस इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दोनों एक्टर्स की फिल्में बस उनके नाम से ही सुपरहिट हो जाया करती हैं। इन दोनों के बारे में ऐसा कहा जाता है कि किसी भी पिक्चर को हिट कराने के लिए बस इनका नाम ही काफी है।

इन दोनों ही एक्ट्रेस के फैंस इनसे इस कदर मोहब्बत करते हैं कि इनकी फिल्में तो सुपरहिट कराते ही हैं लेकिन उसके साथ ही आए दोनों ही एक्टर्स के घर के बाहर जमावड़ा भी लगाए रखते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा ही बेताब रहते हैं। ऐसा ही नजारा इस बार 3 मई यानी ईद के दिन दिखा।

बता दें कि शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही के घर के बाहर काफी तादाद में उनके फैंस नजर आए और दोनों ही एक्टर्स ने सामने आकर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी और इनकी एक झलक पाने की इच्छा को पूरा किया। इसी बीच इन दोनों ही एक्टर्स के बारे में ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों ही ऐक्टर पैसे देकर अपने घर के बाहर भीड़ इकट्ठा करते हैं।

बता दें कि यह दावा करने वाले कोई और नहीं बल्कि फिल्म क्रिटिक्स और एक्टर केआरके यानी कमाल राशिद खान हैं, जो आए दिन किसी न किसी कारण से विवादों में घिरे रहते हैं या फिर यूं कहें कि इनका विवादों से गहरा रिश्ता है।

बता दें केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सलमान खान और शाहरुख खान दोनों की ही फोटो को शेयर करके दावा किया है कि यह भीड़ पैसे देकर बुलाई जाती है। साथ ही केआरके ने यह भी कहा है कि यह दोनों अपने घर के बाहर पैसे देकर यह भीड़ तो इकट्ठा कर लेते हैं लेकिन पैसे लगाकर कोई भी इनके फिल्में देखने नहीं जाता है।

बता दे की बाद में सलमान खान को लेकर किए गए ट्वीट को केआरके ने डिलीट कर दिया। गौरतलब है की केआरके इस तरह की बातें कर आए दिन सलमान शाहरूख जैसे तमाम बॉलीवुड के बड़े सितारों से पंगे लेते रहते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *