Salman Khan Meet Mumbai CP: सलमान खान को कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी। अब सलमान खान ने सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर Salman Khan ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर (Salman Khan Meet Mumbai CP) से दक्षिण मुंबई में उनके ऑफिस में मुलाकात की थी। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि अभिनेता शाम करीब चार बजे अपनी कार में मुंबई पुलिस के हेडऑफिस पहुंचकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की थी।
सूत्रों ने दी जानकारी अनुसार सलमान खान यहां हथियार के लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए पहुंचे थे। पिछले महीने ही, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी भरा लेटर मिला था। लेकर में धमकी देते हुए गई थी कि पिता-पुत्र का पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी दी गई थी। इस पत्र के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। अब Salman Khan ने सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार अप्लाई किया है।
मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिले सलमान खान। कमिश्नर से मिलने की वजह अब तक नहीं हुई साफ।#SalmanKhan #Mumbai pic.twitter.com/Bktyx6Q0Jz
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 22, 2022
न्यूज एजेंसी एएनआई ने Salman Khan के मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के दौरे (Salman Khan Meet Mumbai CP) पर एक अपडेट शेयर किया। ANI ने ट्वीट किया, “Salman Khan ने हाल ही में एक धमकी भरा पत्र मिलने के बाद, Mumbai CP कार्यालय में सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किया था: मुंबई पुलिस।”
हालांकि अब तक खुद सलमान ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा। वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान, पुलिस कमिश्नर के ऑफिस से बाहर आते नजर आ रहे हैं। थोड़ा गुस्से में नजर आ रहे सलमान खान ने तो किसी के साथ फोटो भी क्लिक नहीं करवाई और न ही पैपराजी के किसी भी सवाल का जवाब दिया। मीडिया ने Salman Khan से ये जानने की कोशिश की कि आखिर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से क्यों मुलाकात की थी? लेकिन Salman Khan ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया और कार में बैठ गए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों सलमान खान अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ अपकमिंग फीचर फिल्म कभी ‘ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह इस साल के अंत में दिसंबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म से बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल भी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। फिल्म में शहनाज के अलावा पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल अहम भूमिका निभा रहे हैं। KEKD फरहाद सामजी द्वारा और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है।