बॉलीवुड के सुपरस्टार दबंग कलाकार सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बाद उनकी सुरक्षा सब बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करायी गयी है।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने पंजाबी सिंगर सिंधु मूसेवाला की हत्या के बाद से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी की बात सामने आयी है। इन धमकियों के चलते सलमान खान की सिक्योरिटी में इजाफा करने का फैसला सरकार ने लिया है।
सलमान खान इन दिनों मशहूर टीवी शो बिग बॉस के 16वें सीज़न को होस्ट कर रहे हैं। सलमान खान के अलावा महाराष्ट्र राज्य के डिप्टी सीएम और होम मिनिस्टर देवेंद्र फर्नांडिस की पत्नी अमृता फर्नांडिस की सिक्योरिटी में भी इजाफा किया गया है।
बताया जा रहा है कि, इस साल के जून महीने में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र को खुद सलीम खान ने अपने मॉर्निंग वॉक के दौरान पाया था। जिसमें मूसा वाला जैसे कहें वैसे करने की धमकी दी गई।
इस बारे में मुंबई पुलिस को जानकारी मिलने के बाद से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से पूछ्ताछ की गई है। पूछ्ताछ में कुबूल भी किया गया है कि सलमान खान उनके निशाने पर हैं। यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। वहीं अगर बात करें सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो सलमान खान की आखिरी फ़िल्म अंतिम जो उनके बहनोई आयुष शर्मा के साथ थी, उसमें नजर आए थे।
उनकी आने वाली फ़िल्म टाइगर 3,जिसमें कैटरीना के साथ दिखाई देने वाले हैं।जो कि अगले साल 2023 में दिवाली के अवसर पर रिलीज होने वाली है। वही सलमान खान शाहरुख खान की फ़िल्म पठान में भी एक कैमियो करते नजर आएँगे। इस फ़िल्म का इंतजार सलमान और शाहरुख के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।