साल 2005 में आई फिल्म ‘नो एंट्री’ का क्रेज आज भी दर्शकों के बीच देखने को मिलता है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान खान (Salman Khan) 2005 में आई सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म का सीक्वल का नाम ‘नो एंट्री में एंट्री’ बताया जा रहा है। इसी बीच ‘नो एंट्री में एंट्री’ को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें तो सलमान खान ‘नो एंट्री में एंट्री’ को सुपरहिट बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए सलमान खान फिल्म की कास्ट पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। अब हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार ‘नो एंट्री में एंट्री’ में सलमान खान (Salman Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और फरदीन खान (Fardeen Khan) का ट्रिपल रोल हो सकता है। इन तीनों एक्टर्स के लिए कई एक्ट्रेसेस को कास्ट किया जाएगा। मीडिया खबरों के अनुसार ‘नो एंट्री में एंट्री’ में सलमान खान के साथ एक नहीं… 2 नहीं बल्कि 10 हसीनाएं रोमांस करने वाली हैं। दरअसल, एक्टर्स के ट्रिपल रोल के कारण ‘नो एंट्री में एंट्री’ में 10 हीरोइनों को जगह मिलेगी।
बीते कुछ समय में कृति सेनॉन, दिशा पटानी, पूजा हेगड़े, रश्मिका मंदाना, कियारा आडवाणी, वाणी कपूर, मौनी रॉय, कृति खरबंदा, इलियाना डिक्रूज जैसी 9 हसीनाओं का नाम इस फिल्म के साथ जोड़ा जा चुका है हालांकि अब तक किन-किन का नाम फाइनल हुआ है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
बता दे की इस बार सलमान खान ‘नो एंट्री में एंट्री’ में केमियो नहीं करेंगे बल्कि इस बार सलमान खान के रोल को फिल्म में काफी जगह दी गई है। सूत्रों की मानें को ‘नो एंट्री’ में नजर आ चुकी बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलेना जेठली ‘नो एंट्री में एंट्री’ का हिस्सा नहीं होंगी। मेकर्स बीते साल से ‘नो एंट्री में एंट्री’ की तैयारी कर रहे हैं हालांकि ‘नो एंट्री में एंट्री’ को फ्लोर पर आने में अभी और भी समय लगेगा। हाल ही में खबर आई थी कि अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ‘नो एंट्री में एंट्री’ को डायरेक्ट नहीं करेंगे।
कुछ समय बाद ही निर्देशक अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू में इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया।फैंस को सलमान खान की फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ का बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों अपने कई अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं। ‘टाइगर 3’ के बाद वह ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में बिजी हैं।