पिता सलीम खान की दूसरी शादी से बहुत गुस्सा हो गए थे सलमान खान, जानिए सौतेली मां हेलन संग कैसा है रिश्ता

Ranjana Pandey
5 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग खान यानी सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके नाम से ही फ़िल्में हिट हो जाती हैं। सलमान खान का कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। 55 साल की उम्र में भी दबंग खान कुंवारे हैं। सलमान खान के पिताजी का नाम सलीम खान है, जो गुजरे जमाने के मशहूर पटकथा लेखक हैं। सलमान खान के पिता जी ने अपने जीवन में दो शादियां रचाई हैं।

सलीम खान ने पहली शादी सलमा खान से की थी और दोनों के चार बच्चे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री हुए। जब सलीम खान ने साल 1981 में गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री हेलन से दूसरी शादी की तो ऐसे में सलीम खान को अपने परिवार और अपने बच्चों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

आपको बता दें कि एक समय ऐसा था जब हेलन ने अपने डांस से लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ था। भले ही आज हेलन बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरियां बना चुकी हैं परंतु एक वक्त वह अपने एक गाने से फिल्म को हिट कराने का हुनर रखती थीं। इसी वजह से उन्हें फैंस के बीच काफी अधिक पसंद किया जाता था। जब 1981 में पहले से शादीशुदा सलीम खान से हेलन ने शादी की तो, इसी वजह से उनको परिवार का प्यार भी धीरे-धीरे मिला था।

सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि जब उनके पिता और लेखक सलीम खान ने 1981 में अभिनेत्री और डांसर हेलन से दूसरी शादी की तो उन्हें बहुत गुस्सा आया था। सलीम खान ने जब हेलन से शादी की तो वह पहले से ही एक विवाहित है और चार बच्चों के पिता थे। आज के समय में सलमान खान अपनी दोनों माओं से बेहद प्यार करते हैं लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बताया था कि जब पिता सलीम खान ने हेलन से शादी की थी तब वह हेलेन को अपनी मां के रूप में अपना नहीं पाए थे।

सलमान खान ने साल 1990 में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता सलीम खान की दूसरी शादी पर खुलकर बातचीत की थी। इस इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने यह कहा था कि “मेरे लिए मेरी मां सब कुछ है। मुझे नहीं लगता है कि इसकी कोई दूसरी वजह होनी चाहिए। मेरी उनके साथ हमेशा से बहुत अच्छी बनती है क्योंकि मैं शुरू से मम्माज बॉय हूं। मैं उन्हें कभी भी दुखी नहीं देख सकता और उन्हें कभी भी ठेस नहीं पहुंचा सकता।”

इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने आगे वह कहा था कि “मेरी मां को सबसे ज्यादा ठेस तब पहुंची थी जब मेरे पिता ने दूसरी शादी की थी। मुझे बहुत गुस्सा आता था, जब माँ मेरे पिता के घर आने का इंतजार करती थीं, लेकिन मां ने धीरे-धीरे इस सच को अपना लिया था और पापा ने हमें भी बहुत आराम से समझाया कि वह मां से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और वह हम लोगों के साथ हमेशा ही ऐसे रहेंगे।”सलमान खान ने इस दौरान यह भी बताया था कि जब उनके पिता सलीम खान और हेलन की शादी हुई थी तब उनकी उम्र सिर्फ 10 साल की थी। सलमान खान ने बताया कि इसी वजह से हेलन को मां के रूप में अपनाने में उन्हें थोड़ा समय लगा था लेकिन आज के समय में हेलन खान परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं और परिवार के सभी सदस्य एक साथ काफी खुश भी हैं।

बताते चलें कि हिंदी सिनेमा की पहली आइटम गर्ल हेलन ही हैं। बंगाली फिल्म “हावड़ा ब्रिज” में हेलन को सबसे बड़ा ब्रेक मिला था। इस फिल्म के गाने “मेरा नाम चिन चिन चू” में हेलन ने अपने डांस से धमाल मचा दिया था। इसके बाद अभिनेत्री कई हिट फिल्मों में नजर आईं। वह अपने फिल्मी करियर में अब तक तकरीबन 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2009 में भारत सरकार की तरफ से हेलन को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *