विवेक ओबरॉय की फिल्म की रीमेक में काम करेंगे सलमान खान, मेगास्टार चिरंजीवी के साथ बनेगी जोड़ी

Deepak Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड के सितारे अब साउथ इंडस्ट्री की ओर अपना रूख कर रहे हैं। अजय देवगन जहां खुद आरआरआर फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, अब सलमान खान को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। एक्टर मलयालम फिल्म लुसिफर के तेलुगू रीमेक गॉडफादर में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में वो मेगास्टार चिंरजीवी के साथ दिखाई देने वाले हैं।Salman Khan To Be A Part Of Chiranjeevi's Next Film | Filmfare.com

खुद इस बात की जानकारी चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है। मलयालम फिल्म लुसिफर में सुपरस्टार मोहनलाल लीड में रोल में दिखाई दे रहे थे।

Salman Khan To Play Vivek Oberoi Or Prithvirajs Character In Chiranjeevi Godfather See PHOTO - चिरंजीवी की गॉडफादर में सलमान खान, भाईजान निभाएंगे विवेक ओबेरॉय या पृथ्वीराज वाला ...फिल्म में उनके साथ एक्टर विवेक ओबेरॉय, पृथ्वीराज सुकुमारन, टॉविनो थॉमस और मंजू वारियर भी थे। लेकिन अब सलमान खान के किरदार को लेकर चर्चा काफी जोरों पर है। सब ये जानना चाहते हैं कि वह किस किरादर को निभाने वाले हैं।Salman Khan Says No To Chiranjeevi's 'God Father'? No, It's Not Because Of Being A Remake Of Lucifer

लुसिफर फिल्म में दो किरदार अहम रहे थे। विवेक ओबेरॉय के रोल की बात करें तो उन्होंने फिल्म में विलेन का रोल निभाया था, जिसने मोहनलाल के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। वहीं, दूसरा अहम किरदार पृथ्वीराज सुकुमारन का था। जिन्होंने फिल्म में स्पेशल अपियरेंस देने का काम किया था और मोहन लाल की मदद की थी। अब इसमें कोई शक नहीं है कि मोहनलाल का किरदार चिरंजीवी निभाने वाले हैं। वहीं, अब सलमान खान के किरदार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब देखना ये होगा कि गॉडफादर फिल्म में वो किस किरदार में दिखाई देने वाले हैं।

Salman Khan Confirms Dates to Chiranjeevi
सलमान खान का गॉडफादर में स्वागत करते हुए चिरंजीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘गॉडफादर के साथ जुड़ने पर आपका स्वागत है भाई सलमान खान. आपकी एंट्री ने सबका जोश बढ़ा दिया है और एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. आपके साथ स्क्रीन शेयर करना शानदार है. इस फिल्म में एक्ट्रेस नयनतारा भी किरदार निभाने वाली है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *