हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने अपनी अदाकारी से दुनियाभर में ख़ास पहचान बनाई हैं। अभिनेता सलमान खान बीते 32 सालों से फ़िल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं और उनकी पूरी दुनिया में एक बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं।आपको बता दें कि न केवल सलमान खान बल्कि उनसे जुड़ी हर एक चीज भी बेहद चर्चा में बनी रहती है। अगर उनके बॉडीगार्ड शेरा की ही बात करें तो वे भी किसी स्टार से कम नहीं हैं, इंडस्ट्री में उनकी एक अलग ही पहचान है।
बता दें कि बीते 26 सालों से शेरा सलमान खान के साथ एक साये की तरह काम कर रहे है। सलमान खान के साथ काम करना शेरा को वाकई सबसे अलग बनाता है। बॉलीवुड में सुपरस्टार्स के बॉडीगार्ड की बात जब भी की जाती हैं तो उसमे शेरा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। सलमान खान शेरा को सिर्फ बॉडीगार्ड नहीं बल्कि अपने घर का एक सदस्य मानते हैं।
सलमान खान के साथ काम करके शेरा का नाम इतना हो गया है कि उनकी पहचान कई स्टार्स से ज्यादा हो गई है, सिर्फ पहचान ही नहीं शेरा के पास कई सटार्स ज्यादा संपत्ति के भी मालिक हैं।
करोड़ों में सैलरी लेते हैं शेरा…
बता दे की शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जौली है और उनका जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। वहीं, अगर शेरा की कमाई बात करें तो शेरा को सलमान खान अपने बॉडीगार्ड के तौर पर करीब 2 करोड़ रूपए सलाना देते हैं। शेरा की एक सिक्योरिटि एजंसी भी है जिसका नाम टाइगर सिक्योरिटि है। शेरा ने अपनी यह एजेंसी साल 1993 में शुरू की थी। शेरा की इस एजेंसी में कई बड़े-बड़े स्टार्स को बॉडीगार्ड दिए जाते हैं। शेरा अपनी एजेंसी से भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।
बता दे की सलमान की सिक्योरिटी संभालने से पहले शेरा, माइकल जैक्सन (Michael Jackson), विल स्मिथ (Will Smith), पैरिस हिल्टन (Paris Hilton) और जैकी चैन (Jackie Chan) जैसे सुपरस्टार्स की सिक्योरिटी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
फिटनेस फ्रीक है शेरा…
सलमान की तरह ही शेरा भी काफी फिट है। वे फिटनेस को काफी महत्त्व देते हैं और जो उनका पेशा है उसमें इसका अहम रोल भी होता है।बता दें कि शेरा शुरू से ही फिटनेस के प्रति जागरूक रहे हैं। वे साल 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र का ख़िताब जीत चुके हैं।
26 साल पहले शेरा की मुलाकात अरबाज खान ने सलमान खान से कराई थी। तभी से लेकर शेरा सलमान खान के साथ हैं और दोनों के बीच एक खास रिश्ता बन गया है। यहां तक कि सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ शेरा को ही समर्पित की थी।