सामंथा रुथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइस’ में आइटम नंबर कर सामंथा ने धमाल ही मचा दिया है। उनका ये गाना ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है। इस आइटम नंबर की वजह से उनके चर्चे चारों ओर हैं। एक्ट्रेस ने पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ के साथ हिंदी में डिजिटल शुरुआत की। इस सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस ने सभी को खूब प्रभावित किया। इस सीरीज में काम करने के बाद सामंथा के फैंस उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करते हुए देखने के लिए बेताब हैं। जहां उन्हें कई हिंदी फिल्मों के ऑफर मिलने की खबरें आई हैं, वहीं ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार यशराज फिल्म्स ने सामंथा को तीन फिल्मों का ऑफर दिया है।
कई साउथ पोर्टल्स की रिपोर्ट के अनुसार, वाईआरएफ ने सामंथा से तीन फिल्मों की डील के लिए एप्रोच किया है। इन फिल्मों की डील साइन करने के लिए प्रोडक्शन हाउस ने मोटी रकम भी ऑफर की है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने डील में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि एक्ट्रेस और प्रोडक्शन हाउस की और से इन रिपोर्ट्स के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
View this post on Instagram
सामंथा ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज और डीके के साथ सिटाडेल के स्पिन-ऑफ के लिए काम करेंगी। एक्ट्रेस के पास काथु वकुला रेंडु काधल (तमिल), शाकुंतलम (तेलुगु), यशोदा (तेलुगु), और अरेंजमेंट ऑफ लव (इंटरनेशनल डेब्यू) जैसे कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं।
शकुंतलम की शूटिंग की पूरी
सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने कुछ द्विभाषी फिल्मों को साइन किया है। जल्द ही उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने की उम्मीद की जा रही है। इस बीच सामंथा ने अपने आगामी पौराणिक नाटक शकुंतलम की शूटिंग पूरी कर ली है। गुणशेखर डायरेक्ट फिल्म को पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा।
सामंथा को आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘पुष्पा: द राइज – पार्ट 1’ में देखा गया था जिसमें उन्होंने एक आइटम नंबर किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा ने इस गाने को करने के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये की मोटी चार्ज की है।