सामंथा रुथ प्रभु का नाम साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं। सामंथा अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती हुई नजर आती हैं। सामंथा अपने हर अंदाज से फैंस को इंप्रेस करती हैं। सामंथा रुथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अब बॉलीवुड का सफर तय करने जा रही हैं। नॉर्थ इंडिया में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं।
‘द फैमिली मैन 2’ में मनोज बाजपेयी के ऑपोजिट विलन का किरदार निभाने वाली सामंथा इन दिनों अपनी जल्द आने वाली फिल्म ‘यशोदा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वो उन्नी मुकुन्दन के साथ नजर आने वाली है। साथ ही सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल में वरालक्ष्मी सरतकुमार दिखेंगी। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है। इस फिल्म से जुड़ी अब एक नई बात सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।
सामंथा करेंगी टफ स्टंट
View this post on Instagram
उन्नी मुकुन्दन की लीड रोल वाली फिल्म ‘यशोदा’ में सामंथा रूथ प्रभु काफी टफ स्टंट करते हुए दिखाई देंगी। इस स्टंट के लिए वो एक हॉलीवुड के स्टंटबाज से ट्रेनिंग ले रही हैं। बताया जा रहा कि सामंथा को स्टंट और एक्शन की ट्रेनिंग देने हॉलीवुड के फेमस स्टंटमैन यानिक बेन को बुलाया गया है। आपको बता दें कि यानिक बेन सामंथा के साथ वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में साथ काम कर चुके है और साथ ही यानिक बेन बॉलीवुड के कई बड़े स्टार को एक्शन की ट्रेनिंग दे चुके हैं।
पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘यशोदा’ एक साइंस फिक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसका कुल बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म को श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले बनाया जा रहा है। हिंदी बेल्ट में साउथ की फिल्मों की बढ़ती मांग की वजह से मेकर्स ‘यशोदा’ को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। इसे तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज करने की तैयारी हैं।
फिल्म के लिए इतने करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए सामंथा ने 3 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं। इससे पहले वह एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती थीं लेकिन ‘द फैमिली मैन 2’ की सक्सेस के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। पिछली बार सामंथा रुथ प्रभु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में नजर आई थीं।उन्होंने आइटम सॉन्ग ‘ओ अंटावा’ पर धमाकेदार डांस किया था सिर्फ इस एक गाने के लिए सामंथा ने 1.5 करोड़ रुपये लिए थे।