बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस संध्या मृदुल बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। आज अपना 43वां बर्थडे मना रहीं हैं संध्या ने बॉलीवुड में मॉडर्न और कॉन्फिडेंट वुमन वाले कई किरदार निभाए हैं। पिछले साल भारत में #Metoo मूवमेंट अपने चरम पर था। इस दौरान संध्या मृदुल ने भी ‘संस्कारी बाबू जी’ के तौर पर विख्यात बॉलीवुड एक्टर आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और यह मामला उस दौरान सुर्खियों में रहा था।
टीवी शो स्वाभिमान और जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे कई शोज का पॉपुलर चेहरा रहीं हैं संध्या मृदुल। आज संध्या मृदुल अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर कैसा रहा, आइए जानते हैं-
संध्या मृदुल बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होने बॉलीवुड में अपने टैलेंट के बल पर अपनी जगह बनाई। पिछले साल संध्या मृदुल अपने #Metoo मोमेंट को लेकर लंबे वक्त तक चर्चा में रही थीं। संध्या का जन्म मुंबई में हुआ था। साल 1994 में संध्या मृदुल ने टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ से डेब्यू किया था।संध्या मृदुल ने साल 1995 में आए पॉपुलर शो ‘स्वाभिमान’ में शिवानी का किरदार निभाया था। इस शो से संध्या मृदुल घर-घर में पहचानी जाने लगी थीं। इसके बाद संध्या मृदुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कई शोज और चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
साल 2002 में यशराज बैनर की फिल्म ‘साथिया’ से संध्या मृदुल बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में संध्या मृदुल अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आईं थी। वहीं ‘पेज 3’ से भी संध्या मृदुल ने अपनी पावरफुल एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया था।संध्या मृदुल का बॉलीवुड का सफर भी आसान नहीं रहा। उन्हें इस दौरान काफी स्ट्रगल करना पड़ा। आखिरी बार संध्या मृदुल साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में नजर आई थीं। संध्या मृदुल को साल 2006 में फिल्म ‘पेज 3’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का बीएफजेए अवार्ड से नवाजा गया था। इसी साल फिल्मफेयर अवार्ड में भी बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए संध्या का नॉमिनेशन हुआ था।
आलोक नाथ पर लगाया था सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप
#Metoo के तहत जब संध्या मृदुल ने एक्टर आलोक नाथ पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया तो लंबे वक्त तक वह चर्चा में रही थीं। इस दौरान संध्या ने आलोकनाथ के बिहेवियर पर सवाल उठाए थे। संध्यान ने इस दौरान कहा था, मेरे एक्टिंग करियर के शुरुआती दिनों में आलोक नाथ ने मेरे साथ गलत व्यहार किया था, ऐसा उन्हें नहीं करना चाहिए था।