बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ड्र,ग एडिक्शन का शिकर हो चुके हैं यो बात हर कोई जानता है.बाबा ने हमेशा अपनी इस लत के बारे में खुलकर बात की है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने फिर से अपनी इस लत के बारे में बताया और कि वो क्यों ड्र,ग्स लेने लगे थे.
एक्टर ने ये भी बताया कि जब वो रिहैब सेंटर से वापस आए तो लोग उन्हें च,रसी बुलाते थे जो कि उन्हें काफी बुरा लगता था.संजय दत्त इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ को लेकर चर्चा में हैं.फिल्म के प्रमोशन के दौरान संजू बाबा ने रणवीर अल्लाहबादिया से बातचीत की और बताया, ‘मैं बहुत शर्मिला था, खासतौर पर महिलाओं के साथ. इसलिए मैंने इसे कूल दिखना शुरू किया. आप ऐसा करते हैं ताकी आप महिलाओं के सामने और कूल दिख पाएं.
आप उनसे बात करते हैं’.अपनी जिंदगी के 10 साल में अपने कमरे में ही रहता था, या बाथरूम में. शूटिंग में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन यही जीवन है, और इस तरह सब कुछ बदल गया. जब मैं (रिहैब से) वापस आया तो लोग मुझे चरसी कहकर बुलाते थे.मैंने सोचा, गलत है ये. ये बात सड़क पर चल रहे लोग कह रहे हैं. कुछ करना पड़ेगा, मुझे इसके बारे में कुछ करना है. इसलिए मैंने वर्कआउट करना शुरू कर दिया. मैं हालांकि इसे तोड़ना चाहता था और फिर च,रसी से, यह स्वैग वाला लड़का बन गया.’
आपको बता दें ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त ने गरुणा के भाई अधीरा का किरदार निभाया है. इस रोल के लिए संजय दत्त की काफी तारीफ भी की जा रही है. एक्टर अधीरा के रूप में काफी खूंखार भी लगे है. खास बात ये कि जब संजय दत्त इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त उनका कैंसर का इलाज चल रहा थाउसके बावजूद बाबा ने अपनी शूटिंग पूरी की थीं. फिल्म संजय के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार यश, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन भी लीड रोल में नज़र आ रहे हैं. 14 अप्रैल को रिलीज़ हुई ये फिल्म दो ही दिन में 100 करोड़ (हिंदी भाषा) का कलेक्शन कर चुकी है.