फ्रॉड केस में कोर्ट के चक्कर काटते नजर आई सपना चौधरी, जानिए क्या था पूरा मामला ?

Deepak Pandey
2 Min Read

अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली और बिग बॉस में नजर आ चुकीं सपना चौधरी इस वक्त कानूनी पचड़े में फंसाती हुई नजर आई हैं। एक पुराने मामले को लेकर सपना चौधरी लखनऊ कोर्ट गुपचुप तरीके से पहुंचती हुई दिखाई दीं, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस हैरान होते हुए नजर आए हैं। धोखाधड़ी के मामले में Sapna Chaudhary ने लखनऊ कोर्ट में किया सरेंडर, जानें क्या है पूरा मामला | Sapna Chaudhary surrenders in Lucknow court in fraud case, know what is the whole

दरअसल 2018 में अक्टूबर के महीने में आशियाना थाना क्षेत्र के स्मृति उपवन में डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी का लाइव कॉन्सर्ट रखा गया था। इस शो में सैकड़ों लोग 2500 रुपये का टिकट लेकर लाइव कॉन्सर्ट देखने पहुंचे थे, लेकिन सपना चौधरी ने अचानक से उसमें परफॉर्म करने से मना कर दिया। बाद में फिर शो को रद्द कर दिया था, जिसके बाद काफी हंगामा होता हुआ नजर आया। ऐसे में इस मामले में सिंगर के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ था।डांसर-सिंगर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR; धोखाधड़ी का केस बताया जा रहा, हो सकती है पूछताछ | Delhi Police registers FIR against Dancer-Singer Sapna Choudhary, Fraud Case May Be - Dainik Bhaskar

इसी केस में लगातार पेशी पर नहीं आने की वजह से लखनऊ की एसीजेएम 5 की कोर्ट ने डांसर के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किया था। मंगलवार के दिन इस मामले में करीब 12:30 बजे डांसर अदालत पहुंची और साथ ही अपनी जमानत अर्जी भी पेश की। एसीजेएम शांतनु त्यागी ने 25 मई के लिए सपना चौधरी को सशर्त अतंरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अब इनकी नियमित जमानत अर्जी पर उसी दिन सुनवाई होगी।Sapna Chaudhary Case : पुराने केस के चलते लखनऊ कोर्ट के चक्कर लगाती दिखीं मशहूर डांसर सपना चौधरी, 25 मई को फिर होगी सुनवाई | TV9 Bharatvarsh

डांसर सपना चौधरी मंगलवार के दिन कोर्ट में मास्क लगाकर पहुंची थीं। चेहरे पर मास्क लगा होने की वजह से फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे। हालांकि इस दौरान उनकी सुरक्षा काफी ख्याल रखा गया।सपना चौधरी धोखाधड़ी मामले में गुपचुप तरीके से पहुंची कोर्ट, चेहरे पर इस तरह नजर आई शिकन

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *