सारा तेंदुलकर ने शेयर की ‘डेट नाइट’ की तस्वीर,जानें कौन था साथ? पिता सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल को लेकर दिया बयान

Shilpi Soni
3 Min Read

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तो अपने क्रिकेट करियर की उपलब्धियों के लिए चर्चा बटोरते ही हैं। लेकिन उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी अपने गॉर्जियस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। सारा ने हाल ही में लंदन से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। अक्सर सारा को मुंबई से लंदन और लंदन से मुंबई आते जाते देखा जाता है। इस स्टार किड ने अपने सिंपल लुक और चार्मिंग पर्सनालिटी से सोशल मीडिया पर कहर बरपा रखा है। इसी बीच सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में डेट नाइट की तस्वीर शेयर की है।

सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘स्पेशल डेट नाइट।’ सारा तेंदुलकर ने बॉलीवुड की बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर के साथ तस्वीर साझा की है, जिसमें वह उनका हाथ थामे नज़र आ रही हैं। कनिका कपूर ने भी अपने अकाउंट पर ऐसी ही एक फोटो साझा की है।

सचिन की बेटी और सिंगर कनिका कपूर की दोस्ती अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती है। कई बार दोनों एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते भी नजर आते हैं। पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर भी सारा ने उनकी सेहत के लिए दुआ करते हुए उनके पोस्ट पर कमेंट किया था।

गौरतलब है कि शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के अफेयर की अफवाहें अक्सर सोशल मीडिया पर उड़ती रहती हैं। सारा और गिल के एक दूसरे की  पोस्ट को लेकर दोनों का कनेक्शन जुड़ने लगता है। पिछले कुछ दिनों में दोनों के ब्रेकअप की भी अटकलें थीं। हालांकि दोनों ने कभी भी पब्लिकली ना अपने रिश्ते पर कुछ बोला और ना उन्हें कभी साथ स्पॉट किया गया।

गिल की तारीफ में बोले सचिन

सचिन तेंदुलकर ने भी एक बार भारतीय क्रिकेट टीम के युवा टेस्ट ओपनर शुभमन गिल की बल्लेबाजी तकनीक की काफी प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि ‘शुभमन गिल के पास  कठिन और उछाल भरी गेंदों पर खेलने का अनुभव है। उसने क्रिकेट की दुनिया में अच्छी शुरूआत की है लेकिन अब इसे बड़ी पारियों में बदलने का समय आ गया है।’

सचिन ने आगे कहा कि ‘टीम में आने के बाद एकअच्छे क्रिकेटर में बड़े स्कोर बनाने की भूख होती है जो शुभमन के भीतर है। उसे बस अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलना है और इसके लिए एकाग्रता नहीं खोनी है। कानपुर और मुंबई दोनों टेस्ट में वह अच्छी गेंद पर आउट हुआ। वह अभी सीखने की प्रक्रिया में है और लगातार सीख रहा है।’

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *