कमल हासन की पहली पत्नी सारिका अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। सारिका ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। देश भर में उनके लुक्स और एक्टिंग के कई दीवाने भी थे। सारिका ने एक चाइल्ड आर्टिंस्ट के तौर पर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था बाद में वो मेन स्ट्रीम हिरोइन बनीं। लेकिन काफी कम लोगों को पता है कि सारिका जिस फैमिली से आती थीं. उस फैमिली में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था।
सारिका को बचपन से ही उनकी मां ने कमाने के लिए स्टेज परफॉर्मेंस करने की छूट दे रखी थी। घर की हालत ठीक नहीं होने के कारण सारिका के पास पैसे कमाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। वहीं उनके माता-पिता में नहीं बनती थी। जिसके बाद सारिका की मां ने पिता से अलग होकर मुंबई की ओर रुख कर लिया। इस दौरान सारिका भी स्टेज शो करतीं और पैसे कमाती। बाद में ये पता चला कि सारिका की मां ने अपनी बेटी की कमाई से मुंबई में फ्लैट में खरीदा है जो सारिका के नाम पर नहीं है। ये वो दिन था जब सारिका ने मां से नाता तोड़ लिया और चेन्नई आ गईं।
चेन्नई आने के बाद सारिका ने अकेले ही स्ट्रगल किया। उन्हीं दिनों सारिका का दिल अभिनेता कमल हसन पर आ गया, जिनसे एक्ट्रेस पहली नजर में प्यार कर बैठी थी| सारिका ने बचपन के दिनों से ही काम करने की शुरुआत की थी पर उन्हें अपने जीवन में कभी भी मां-बाप का प्यार नहीं मिला।इसके बाद जब उन्हें अभिनेता कमल हासन का प्यार नसीब हुआ, तो बिना किसी समाज और दुनिया की परवाह किए उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगीं|
बिना शादी की बन गईं थी मां
सारिका की बात करें तो कमल हसन के साथ अपने लिव इन रिलेशनशिप के दौरान ही वह साल 1986 में बेटी श्रुति हसन की मां बन गई थी लगभग 2 साल बाद यानी साल 1988 में इन दोनों ने शादी रचाई थी। शादी के बाद लगभग 16 सालों तक सारिका और कमल हासन का रिश्ता काफी अच्छी तरह चला था लेकिन फिर धीरे-धीरे इन दोनों के रिश्ते में दूरियां आने लगी । फिर आखिरकार साल 2004 में सारिका और कमल हासन के रिश्ते का तलाक के साथ अंत हो गया| हालांकि, तलाक के बाद सारिका को ही अपनी दोनों बेटियों श्रुति हसन और अक्षरा हासन की कस्टडी मिली हुई है|
बेटियां पिता के साथ जाने को थी तैयार
हालांकि शुरुआती दिनों में सारिका की बेटी श्रुति हसन अपने पिता के साथ रहना चाहती थी, पर बाद में धीरे-धीरे बेटियों के साथ उनका बांड काफी अच्छा हो गया और आज सारिका के दोनों बेटियां उन्हीं के साथ रहती हैं|