Hajj – Umrah Season 2023: सऊदी अरब (Kingdom of Saudi Arabia) प्रतिवर्ष होने वाली हज यात्रा के लिए अब तीर्थ यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के द्वारा वीजा एप्लीकेशन की परमिशन देने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब हज और उमराह मंत्रालय (Hajj – Umrah Season 2023) ने कहा कि नुसुक प्लेटफार्म की सहायता से देश के बाहर रहने वाले व्यक्तिगत हज यात्रियों के लिए यह फैसिलिटी शुरू की जाएगी। साथ ही मंत्रालय ने गुरुवार को घोषित किया कि सऊदी में रहने वाले लोग localhaj.haj.gov.sa के जरिए अप्लाई कर पाएंगे।
सऊदी अरब हज और उमराह मंत्रालय ,(Hajj – Umrah Season 2023) ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार अब हज के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च (Saudi Arabia to allow e-applications) कर रही है। साल 2023 हज के लिए सऊदी में रहने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सऊदी के लोग मंत्रालय की वेबसाइट localhaj.haj.gov.sa या नुसुक एप्लिकेशन के जरिए आवेदन कर पाएंगे। घरेलू तीर्थयात्रियों को हज के लिए ऑनलाइन लॉट्री (Hajj Visa Online) के जरिए चुना जाएगा। nusuk.sa प्लेटफॉर्म मूल रूप से मुस्लिमों को उमराह (Umrah visa 2023) के लिए वीजा और अन्य परमिट और सऊदी अरब के अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन को जानेवालों को सक्षम बनाता है।
मंत्रालय (Saudi Arabia Ministry of Hajj and Umrah) ने आगे यह भी कहा कि पांच देशों से उमराह के लिए बायो फिंगरप्रिंटिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस दिया जाएगा। इन पांचों देशों में Britain, Tunisia, Bangladesh, Malaysia और Kuwait शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल 70 लाख उमराह तीर्थयात्रियों (Hajj Visa Online) को अपनी सेवाएं मुहैया थीं जिनमें से 40 लाख लोग विदेशी थे। अब सऊदी अरब (Kingdom of Saudi Arabia) ने हाल के महीनों में हज और उमराह के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कई सुविधाओं की शुरुआत की है।
यह दी गई सुविधा
पिछले साल ही अक्टूबर में मंत्रालय (Hajj – Umrah Season 2023) ने महिलाओं (Hajj Rules for Women in 2022) को बिना पुरुष अभिभावक के हज करने की परमिशन दी थी, जिसे महरम के रूप में जाना जाता है। लेकिन शर्त यह थी कि वह महिलाओं के समूह के साथ ही हों। सऊदी अधिकारियों ने उमराह वीजा (Umrah visa 2023):को भी 30 दिनों से बढ़ा कर 90 दिन किया है। वीजा (Hajj – Umrah Season 2023) जमीनी, वायु और समुद्री मार्ग से श्रद्धालुओं को देश में आने की परमिशन देगा।
#SaudiArabia to allow e-applications for overseas individual #Hajj pilgrims
Registration for Hajj season 2023 is now open to citizens, expats living in Saudi Arabiahttps://t.co/B5uda8C6l1— Gulf News (@gulf_news) January 5, 2023