Yellow Brick Road : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक एक ही वीडियो दिखाई दे रहा है जिसमें समुद्र के नीचे एक अजीबोगरीब सड़क मिली है. यह सड़क समुद्र के तल से लगभग 3000 मीटर नीचे है. वैसे यह बात अपने आप में ही हैरान कर देने वाली है. फिलहाल दुनिया भर के वैज्ञानिक इसके कारण ढूंढने में जुटे हुए हैं. यूं तो कई ऐसे रहस्य हैं जो सुलझाना बाकी हैं लेकिन यह रहस्य आश्चर्यजनक कर देने वाला है
यह सड़क बनी प्रकृति का एक अजीबो गरीब रहस्य
यूं तो बरमूडा ट्रायंगल का नाम भी आपने सुना होगा यह एक ऐसा पॉइंट है जो आज तक एक रहस्य बना हुआ है. इसी तरीके से हमारे ग्रह पृथ्वी पर भी ऐसा बहुत कुछ है जिसे तलाशना अभी बाकी है. कुछ रहस्य ऐसे भी हैं जिनका कारण हम अभी तक नहीं जान पाए हैं.
दुनिया भर के साइंटिस्ट इसके कारण की खोज में लगे हुए हैं. ऐसा ही कुछ अभी एक वीडियो में दिखाया जा रहा है. जिसमें समुद्र के 300o मीटर नीचे एक सड़क मिली है
जर्मनी के रिसर्चर्स ने देखी यह सड़क
हाल ही में जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी के कुछ रिसर्चर्स ने समुद्र में एक ऐसा स्ट्रक्चर देखा जो सड़क से मिलता है उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि यह ईटों से तैयार किया गया है. आपको बता दें यह हवाई द्वीप के उत्तर में प्रशांत महासागर में स्थित है. वीडियो के माध्यम से यह नया नजारा सबके सामने आ चुका. है रिसर्चर्स ने इसे “येलो ब्रिक रोड” का नाम दिया है कुछ लोगों ने इसे “रोड टू अटलांटिस” भी कहा है फिलहाल साइंटिस्ट की खोज जारी है वह इस सड़क का कारण जुटाने में लगे हुए हैं
खोज के दौरान जैसे ही वह रिसरचर्स इस रोड तक पहुंचे तब उन्हें यह लगा कि यह कोई रोड नहीं है. कुछ साइंटिस्ट को इतना तक लगा कि इसका कोई एलियन से कनेक्शन है.
कुछ लोगों ने इसे सक्रिय ज्वालामुखी की वजह से प्रकृति में होने वाले परिवर्तनों का फल माना है. इसका वीडियो देखने में काफी दिलचस्प है आप सोच सकते हैं कि समुद्र में इतनी नीचे ऐसी रोड कैसे दिख सकती है, यह कोई साधारण घटना नहीं है.
Read More :
आपकी उंगलियों पर बना तिल बताता है ऐसी घटनाएं जिन्हें आप भी जानकर चौक जाएंगे