Mosquito repellent 3d printed ring: जर्मनी (Germany) स्थित मार्टिन लूथर यूनिवर्सिटी (MLU) के वैज्ञानिकों ने नई 3डी प्रिंट वाली अंगूठी (Mosquito repellent 3d printed ring) का आविष्कार किया है। वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि इस अंगूठी (Wearable Insect Repellent Ring) को पहनने से मच्छर और छोटे कीड़े काफी समय तक दूर रहते हैं।
वैज्ञानिक काफी लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। प्रोफेसर एंद्रोस्च के अनुसार वैज्ञानिकों की टीम ने इस अंगूठी के प्रोटोटाइप में मच्छरों को भगाने के लिए असरकारक पदार्थ IR-3535 का इस्तेमाल किया है।
इसे तैयार करने वाली टीम के मुताबिक इस अंगूठी (Wearable Insect Repellent Ring) से होने वाला मच्छररोधी स्राव इंसानों की त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मास्यूटिकल में छपे शोध के अनुसार, वैज्ञानिकों ने विशेष 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से बायोडिग्रेडेबल पॉलिमर में नियंत्रित ढंग से मच्छररोधी लिक्विड को पहुंचाया है।
दरअसल इस टीम का फोकस ऐक ऐसे प्रोडक्ट के विकास पर था, जिसके जरिए लोगों को डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों से बचाया जा सके। साथ ही इस रिंग (Mosquito repellent 3d printed ring) का प्रोटोटाइप तैयार होने से पहले यूनिवर्सिटी की टीम ने मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट के तौर पर ब्रेसलेट बनाने का भी विचार भी किया था।
इस अंगूठी (Wearable Insect Repellent Ring) को बनाने में खास 3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही वैज्ञानिकों के मुताबिक रिंग में मौजूद लिक्विड आमतौर पर स्प्रे या लोशन के तौर पर इस्तेमाल होता है जो कई घंटों तक मच्छरों से सुरक्षित रखता है।
कई प्रयोगों के बाद वैज्ञानिकों ने यह अनुमान लगाया है कि मानव शरीर के 37 डिग्री तापमान पर इस रिंग (Mosquito Repellent Ring) में मौजूद लिक्विड को खत्म होने में एक हफ्ते से भी ज्यादा समय लगेगा। यानी एक बार पहनने के बाद ये अगूंठी (Mosquito repellent 3d printed ring) 7 दिनों तक मच्छरों से सुरक्षा देगी। फिलहाल इस रिंग की क्षमता यानी पावर को बढ़ाने पर भी काम जारी है।