बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहिद कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग से दुनियाभर में नाम कमाया हैं. इस अभिनेता ने साल 1997 में ‘दिल तो पागल हैं’ फिल्म में बतौर बेकग्राउंड डांसर करियर की शुरुआत की थी. हालंकि 2003 की फिल्म ‘इश्क-विश्क’ से उन्होंने मुख्य अभिनेता डेब्यू किया.
करियर की शुरुआत में शाहिद की कुछ फ़िल्में फ्लॉप भी रही हैं और उन्हें वो प्रसिद्धी नहीं मिल रही हैं, जिसके वह हकदार रहे. हालाँकि 2006 की फिल्म ‘विवाह’ के बाद उनका करियर उचाइयां छूने लगा. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की इस जबरदस्त फिल्म का बजट सिर्फ 8 करोड़ था लेकिन फिल्म ने 50 करोड़ का कारोबार किया और शाहिद कपूर रातो-रात स्टार बन गए.
इस फिल्म में शाहिद के साथ एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री अमृता राव भी दिखाई दी थी. फिल्म में पूनम का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस ने जबरदस्त काम किया था. इस फिल्म के बाद अमृता ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें शाहिद जितनी सफलता कभी नहीं मिली.
अमृता का जन्म 7 जून 1981 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. इस अभिनेत्री की एक बहन भी हैं जिसका नाम प्रीतिका राव हैं, दिलचस्प बात ये हैं कि वह भी पेशे से मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. अमृता ने कई फिल्मों में काम किया हैं हालाँकि फैन्स अक्सर उन्हें ‘विवाह’ फिल्म के लिए याद करते हैं.
विवाह’ की रिलीज को अब लगभग 15 साल बीत चुके हैं और अभिनेत्री अमृता भी अब 40 साल की हो गई हैं. हालाँकि उनकी खूबसूरती में अब भी कोई बदलाव नहीं आया हैं.अमृता ने ‘विवाह’ फिल्म के आलावा ‘मैं हूँ ना’, ‘मस्ती’ और जोली ‘एलएलबी’ जैसी फिल्मों में काम किया हैं. इसके आलावा उन्होंने साल 2009 स्टार प्लस के धारावाहिक परफेक्ट ब्राइड में बतौर जज भी काम किया था.