देखे पंकज त्रिपाठी की फैमिली के साथ निजी तस्वीरें, छोटे से गांव से निकलकर बन गए हैं आज इतने बड़े एक्टर

Durga Pratap
5 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद पंकज त्रिपाठी ने एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. आज वह अपने दमदार अभिनय के कारण बहुत बड़ी पहचान बना चुके हैं. वह इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों को भी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. वह अपनी जबरदस्त अदाकारी से हर लोगों के दिल में बसे हुए. एक मँझे हुए कलाकार होने के कारण किरदार में जान फूंक देते हैं.

हाल ही में इनकी फिल्म ‘शेरदिल : द पीलीभीत सागा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिस पर लोग अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कलाकार है, इसलिए लोग उनकी पर्सनल लाइफ जाने के बारे में भी काफी इच्छुक हैं. सर आप भी उनके फैन है तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उनकी पर्सनल लाइफ और उनकी जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं.

हाल ही में आईफा अवार्ड 2022 के दौरान वह अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. जिसमें उनकी बेटी आशी त्रिपाठी ने सबकी नजरें चुरा ली. सोशल मीडिया पर ब्लू कलर के गाउन पहने हुए आशी त्रिपाठी कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसके अलावा अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी अपने परिवार की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी और बेटी आशी त्रिपाठी को देख सकते हैं.

पंकज त्रिपाठी का जन्म 

इनका जन्म बिहार के गोपालगंज इलाके में 28 सितंबर 1976 को हुआ था. वह सनातन हिंदू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वहीं के पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी तो माता जी का नाम हेमवंती त्रिपाठी है. उनके पिता पंडिताई के साथ-साथ किसानी का काम भी करते थे. साल 2004 में उन्होंने मृदुला से शादी की और उनकी आज एक बेटी आशी त्रिपाठी है.

शिक्षा 

पंकज त्रिपाठी की स्कूली शिक्षा गोपालगंज के डीपीएच स्कूल से ही पूरी हुई है. 11 वीं की पढ़ाई करने तक वह अपने पिता के साथ खेत में भी काम करते थे. इसके बाद होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए पटना चले गए और उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हाजीपुर में एडमिशन ले लिया.

इसके बाद उन्होंने थिएटर किया और कॉलेज की राजनीति में भी हिस्सा लेते रहे. 7 साल पटना में बिताने के बाद वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला लेने के लिए दिल्ली आ गए. यहां पर उन्होंने साल 2004 में स्नातक की डिग्री हासिल कर ली.

पंकज त्रिपाठी की शादी 

साल 1993 में 11 वीं कक्षा के दौरान पंकज त्रिपाठी को नौवीं कक्षा में पढ़ रही मृदुला से पहली नजर में प्यार हो गया. इन दोनों की पहली मुलाकात एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. इन दोनों को ही अपने परिवारों को शादी के लिए मनाना पड़ा क्योंकि मृदुला के भाई की शादी पंकज त्रिपाठी की बहन से हुई थी और एक ही परिवार में शादी करना उनकी जाति के खिलाफ था. बहुत अधिक कोशिश करने के बाद 15 जनवरी 2004 को इन दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों मुंबई शिफ्ट हो गए और 2006 में इन्हे एक बेटी आशी त्रिपाठी हुई.

फिल्मी सफर 

गांव में नाटक करते समय वह एक लड़की का किरदार निभाते थे.इस काम के लिए ग्रामीणों ने उनकी काफी प्रशंसा की और उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए कहा. उन्हें एक्टिंग में सफलता मिलने से डर लग रहा था इसलिए उन्होंने पटना के मौर्य होटल में कुछ समय के लिए काम किया. जहां उनके आइडल मनोज वाजपेयी से उनका सामना हुआ.

पंकज त्रिपाठी

हिंदी सिनेमा के प्रमुख कलाकार पंकज त्रिपाठी अपनी नेचुरल एक्टिंग के लिए काफी ज्यादा फेमस है. गैंग्स ऑफ वासेपुर में सहायक कलाकार का किरदार निभाते हुए लोगों की नजर उन पर पड़ी. इस फिल्म में उन्होंने सुल्तान मिर्जा का किरदार निभाया था. इसके बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर 2, मिर्जापुर और सैक्रेड गेम्स 2 में भी उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2004 में ‘रन’ और ‘ओमकारा’ फिल्म में उन्होंने छोटी भूमिका निभाई थी. लेकिन आज वह 60 से भी अधिक फिल्में कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने 60 टेलीविजन सीरियल में भी काम किया है. उन्हें फिल्मों में पहली सफलता के गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से 2016 में मिली. इसमें उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाया था.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *