शोले देखकर समीक्षकों ने फिल्म को दे दिया था फ्लॉप का तमगा, दावा गलत साबित करने सलीम-जावेद ने निकाला था 1 करोड़ वाला विज्ञापन

Deepak Pandey
4 Min Read

भारतीय सिनेमा के इतिहास में शोले फिल्म का अलग ही नाम है। साल 1975 में बनी यह फिल्म भारत की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इसमें हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, जया बच्चन और कई अन्य बेहतरीन कलाकारों ने काम किया था। भारतीय सिनेमा के इतिहास में शोले फिल्म का अलग ही नाम है। साल 1975 में बनी यह फिल्म भारत की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इसमें हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, जया बच्चन और कई अन्य बेहतरीन कलाकारों ने काम किया था। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिल्वर जुबली पूरी किया था। शोले सिप्पी की पहली फिल्म थी जिसने थिएटर में 25 हफ्तों का लंबा सफर तय किया था।
41 years of 'Sholay': 10 interesting facts about the blockbuster movie | Bollywood News – India TV

लेकिन ये कम लोगों को ही पता है कि जब इस फिल्म को रिलीज किया गया था तो समीक्षकों ने इसे फ्लॉप का तमगा दे दिया था । जिसके बाद सलीम और जावेद ने वो कदम उठाया जो शायद ही आज कोई दूसरे लेखक कर सके। दोनों लेखकों को अपनी कहानी पर पूरा भरोसा था। इसलिए दोनों ने इस फिल्म पर दाव खेल दिया। सलीम-जावेद ने समीक्षकों की प्रतिक्रिया देखने के बाद एक बड़ा विज्ञापन निकलवाया। इस विज्ञापन में दावा किया गया कि शोले फिल्म हर क्षेत्र में 1 करोड़ का बिजनेस करेगी।
10 Special Thing About Bollywood Film Sholay- Inext Live

समीक्षकों ने फिल्म को बताया था फ्लॉप
एक अंग्रेजी वेबसाइट की पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू में शोले के सह-लेखक सलीम खान ने बताया था कि फिल्म को विश्लेषकों ने फ्लॉप करार दिया था। उन्होंने कहा था, “हां यह सच है जब फिल्म रिलीज हुई थी तब बॉलीवुड के ट्रेड पंडितों ने फिल्म को राइट ऑफ कर दिया था।फिल्म शोले के गब्बर सिंह का अड्डा अब बना इश्क़जादों का अड्डा - Ajab Jankari |

सलीम खान और जावेद अख्तर को था भरोसा
नेगेटिव रिव्यू के बावजूद सलीम खान और जावेद अख्तर को शोले फिल्म पर भरोसा था।  दोनों को फिल्म की सफलता के बारे में इतना यकीन था कि नकारात्मक रिपोर्टों के जवाब में दोनों ने पत्रिकाओं में एक फुल पेज विज्ञापन प्रकाशित करवाया था, जिसमें घोषणा की गई थी कि फिल्म भारत के प्रत्येक क्षेत्र में 1 करोड़ का कारोबार करेगी।”Trade pundits were in a hurry to declare Sholay a flop, says Ramesh Sippy

फिल्म ने की दोगुनी कमाई
सलीम खान ने स्वीकार किया कि वे गलत थे और कहा, “वास्तव में हमारी भविष्यवाणी भी गलत थी… क्योंकि फिल्म ने 1 करोड़ का कारोबार नहीं किया। लेकिन इसने भारत के प्रत्येक क्षेत्र में 2 करोड़ से अधिक का कारोबार किया।” वेबसाइट के अनुसार, शोले ने कुल 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अगर आज की टिकट कीमतों के आधार पर देखा जाए तो इस फिल्म ने 160 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

A tryst with cultural education

आज भी ये फिल्म जब भी टेलीविजन पर प्रसारित होती है तो दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इसे बड़े ही चाव से देखता है। इस फिल्म के संवाद से लेकर कलाकारों की अदाकारी आज भी उतनी ही ताजा लगती है जितनी कई सालों पहले थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *