एक्टर सनी लियोन इन दिनों अपने गाने ‘मधुबन’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। एक्ट्रेस का ये गाना 22 दिसंबर को रिलीज हुआ है। इस गाने पर विवाद हो गया है
पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मुथरा के संतों ने भी इसे बैन करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर गाने को हटाया नहीं गया तो वे कोर्ट जाएंगे।
वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज ने गाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और गाने को बैन करने की मांग की है।
उन्होंने कहा- अगर एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और गाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
इस गाने से हिंदुओं की भावानाओं को आहत किया गया है। उन्होंने ये भी कह दिया कि सनी को भारत में रहने की इजाजत भी नहीं देनी चाहिए, जब तक वो सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेती
बता दें सनी लियोन के गाने ‘मधुबन’ को कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने अपनी आवाज दी है। ये पार्टी सॉन्ग 1960 में रिलीज हुई ‘कोहिनूर’ में मोहम्मद रफी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर आधारित है।