आप सब ने सुना ही होगा कि ‘जोड़ियां स्वर्ग में बनती है.’लेकिन हम आपको बता दें कि जोड़ियां नसीब से भी बनती है.आज हम आपको एक ऐसी जोड़ी दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आप कहेंगे ‘ये जोड़ी तो पक्का नर्क में बनी होगी.’ इस जोड़ी को देखने के बाद आप बूढ़े चाचा के नसीब की तारीफ करेंगे. इन दिनों सोशल मीडिया पर बूढ़े चाचा और जवान लड़की की जोड़ी काफी वायरल हो रही है. और सिंगल लड़कों को काफी जलन सी महसूस हो रही है.
आजकल की गर्लफ्रेंड और बीवी को चाहिए कि उनका पार्टनर सुंदर और अच्छा कमाने वाला हो. इन्हीं कमियों के कारण हर व्यक्ति को अच्छी गर्लफ्रेंड और बीवी आसानी से नहीं मिलती है. मार्केट में इतना कॉम्पीटीशन है कि एक लड़की के पीछे 10 लड़के लाइन में खड़े हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी जोड़ी वायरल हो रही है जिसे देख सिंगल लोग जलन से जल-भून जाएंगे.
आमतौर पर लड़का और लड़की के बीच उम्र का फासला 1 से 5 साल तक होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जोड़ी से मिलने जा रहे हैं. जिसे देखने के बाद आप यकीन नहीं कर पाओगे हम जिस जोड़ी की बात कर रहे हैं. उसमें दूल्हा 60 साल का और दुल्हन 25 साल की है. इन दोनों की जोड़ी में अंतर 35 साल का है. बूढ़े चाचा को इस उम्र में एक सुंदर सी कुड़ी मिल गई है.
अब इस विचित्र जोड़ी को देख सिंगल लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर ‘इस लंगूर के हाथ में अंगूर आया कैसे?’आज हम आपको बुजुर्ग चाचा से मिलाने जा रहे हैं जिनके पांव कब्र में लटक रहे हैं लेकिन उन्हें बीवी बड़ी जवान और हसीन मिली है। यह चाचा अपनी जवान बीवी से शादी कर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इनके चेहरे की मुस्कान छिपाए नहीं छिप रही है. अब इस शादी का वीडियो देख सिंगल लोग जल भूनकर राख हो रहे हैं.
View this post on Instagram