शाहरुख खान और साक्षी पन्नू स्टार ऑल मोस्ट अवेटेड फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल शूट हो जा चुका है। जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था है तभी से यह सुर्खियों में है। किंतु, अब यह फिल्म एक निगेटिव रीजन के कारण सुर्खियों में है। दरअसल खबर आई हैं कि फिल्म के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी यानी सिनेमैटॉग्रफर अमित रॉय ने बीच में ही फिल्म की यूनिट को अलविदा कह दिया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म ‘डंकी’ के डीओपी अमित रॉय ने खुलासा किया कि वो अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। जब अमित से सवाल किया गया कि क्या वजह थी जो उन्होंने 18 दिन काम करने के बाद ‘डंकी’ को छोड़ दिया? इस सवाल के जवाब में सिनेमैटॉग्रफर अमित रॉय ने कहा कि राजकुमार हिरानी से क्रिएटिव डिफरेंसेज (Shah Rukh Khan Dunki Movie Controversy) के कारण उन्होंने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला किया है।
18 दिन शूटिंग के बाद अमित ने फिल्म से किया किनारा
अमित रॉय ने कहा, ‘हां, मैं अब फिल्म राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ का हिस्सा नहीं हूं। मैंने 18-19 दिन तक फिल्म की शूटिंग की और इसे छोड़ दिया है। राजकुमार हिरानी और मेरे बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंसेज बन रहे थे।’ हम एक ही एंगल से चीजों को देखने में सहमत नहीं हो पा रहे थे। हम दोनों ने आपस में बात की और सच कहूं, तो मैं ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचना चाहता था कि हमारे बीच विवाद बढ़ जाएं। मैंने टीम से अलग होने का फैसला किया और मेरी विदाई बेहद ही अच्छे माहौल में हुई।”
अमित का वर्क फ्रंट
अमित के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘इश्क विश्क’ से एक सिनेमैटोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने ‘Love Aajkal 2’, ‘Sarkar’ , ‘दिल मांगे मोर’, ‘आग’, ‘दीवाना मैं दीवाना’, और ‘Sarkar Raj’,जैसी फिल्मों में काम किया है।
‘डंकी’ रिलीज डेट
डंकी को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज, राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेंट करेंगे। शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू अभिनित इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। डंकी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
Must Read: 36 साल की उम्र में सोनम कपूर बनी माँ , बच्चे की तस्वीरें हो रही हैं वायरल – देखे पहली तस्वीरें
राजकुमार हिरानी ने बुलाया पुराने डीओपी को
क्या अमित रॉय के शूट किए सीन्स को फिल्म में रखा जाएगा या दोबारा से शूटिंग की जाएगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘शूट हुए सभी सीन्स को फिल्म में रखा जाएगा।’ सुत्र के मुताबिक अमित रॉय के जाने के बाद अब उनका काम पंकज संभालेंगे। उनके बाद बॉलीवुड के मशहूर सिनेमैटॉग्रफर सीके मुरलीधरन को यह जिम्मेदारी सुपुर्द की जाएगी जो इससे पहले राजकुमार हिरानी के साथ ‘लगे रहो मुन्ना भाई’,’3 इडियट्स’ और’पीके’, में भी काम कर चुके हैं।